गाजीपुर04जनवरी25*लूई ब्रेल की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
वाराणसी से प्राची राय की खास खबर यूपीआजतक
गाजीपुर। पवहारी स्मृति परिषद के मनाया गया।तत्वावधान नगर के स्टेशन रोड पर संचालित पवहारी मूक-बधिर एवं अंध विद्यालय के सभागार में लूई ब्रेल की जयंती शनिवार को समारोहपूर्वक मनाई गई।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पवहारी आश्रम कुर्था के पुजारी अमरनाथ तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षिका डाॅ.विनीता राय उपस्थित थीं।अध्यक्षता साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने की।
समारोह का शुभारंभ लुई ब्रेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ।विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों ने गीत व भजन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।मुख्य अतिथि ने विद्यालय के बच्चों के प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।डाॅ.विनीता राय ने संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों के भविष्य के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।अतिथियों को विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित वाल हैंगिग भेंट की गई।इस अवसर पर विद्यार्थियों को कम्बल और ड्रेस वितरित किया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अमरनाथ तिवारी अमर ने विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे रचनात्मक प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।साथ ही विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित उनकी कलाकृतियों की प्रदर्शनी आयोजित करने का सुझाव दिया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अर्चना राय,प्रीति राय,विद्युत प्रकाश,मुकेश पाण्डेय,ज्योति उपाध्याय,गंगा विशुन यादव,मनीषा कुमारी,चंदा वर्मा,सृष्टि राय,धर्मेन्द्र कुमार,प्रिंसी उपाध्याय आदि उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की संस्थापिका डाॅ.शकुन्तला राय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*