February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर03जनवरी25*विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न, परीक्षा के दौरान कुल दस नकलची पकड़े गए

गाजीपुर03जनवरी25*विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न, परीक्षा के दौरान कुल दस नकलची पकड़े गए

गाजीपुर03जनवरी25*विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न, परीक्षा के दौरान कुल दस नकलची पकड़े गए

वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर परीक्षा केंद्र पर सकुशल सम्पन्न हो गई। विश्वविद्यालय की परीक्षाएं तीन दिसंबर से तीन पाली में प्रारम्भ हुई और तीन जनवरी को सकुशल सम्पन्न हो गई। इस आशय की सूचना देते हुए पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं लगभग एक माह तक संचालित हुई और परीक्षा के दौरान कुल दस नकलची नकल करते हुए पकड़े गए जिन्हें रिस्टिकेट कर दिया गया। प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि इस बार परीक्षाएं दो दो घंटे की तीन पाली में सम्पन्न हुई, जिनमें प्रथम सेमेस्टर सुबह आठ से दस बजे तक, तृतीय सेमेस्टर सुबह ग्यारह बजे से एक बजे तक एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं सायं दो से चार बजे तक सम्पादित हुई। इसके साथ ही संबंधित सेमेस्टर में कैरी फॉरवार्ड छात्र-छात्राओं की बैक पेपर एवं श्रेणी सुधार की परीक्षाएं भी साथ-साथ चलती रही। परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्राचार्य पाण्डेय ने बताया कि मीडिया को बताया कि आंतरिक उड़ाका दल के साथ ही प्राक्टोरियल टीम प्रवेश गेट पर ही परीक्षार्थियों की जांच सुनिश्चित करती थी। जांच के दौरान यह देखा जाता था कि कोई भी परीक्षा देने के लिए आने वाला छात्र और छात्रा अपने साथ परीक्षा में इस्तेमाल किए जाने वाले अनफेयर मिंस ( नकल सामग्री) को साथ नहीं ले आ पाए ।इसके साथ ही बच्चों के परिसर में प्रवेश के समय बैग, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां प्रतिबंधित की गई थी। हर परीक्षा कक्ष में प्राचार्य की अगुवाई में परीक्षा विभाग की टीम परीक्षा से जुड़े इंतजाम को मानक अनुरूप होने की तस्दीक करती थी ।प्राचार्य ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार पी जी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संपन्न हुई। हर बार की तरह इस बार भी परीक्षा के मानकों से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.