August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजियाबाद8अगस्त25*UP क़े गाज़ियाबाद में पुलिस ने नवजात शिशुओ की तस्करी व चोरी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़

गाजियाबाद8अगस्त25*UP क़े गाज़ियाबाद में पुलिस ने नवजात शिशुओ की तस्करी व चोरी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़

*ब्रेकिंग न्यूज✍️*

गाजियाबाद8अगस्त25*UP क़े गाज़ियाबाद में पुलिस ने नवजात शिशुओ की तस्करी व चोरी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़

 

*UP क़े गाज़ियाबाद में पुलिस ने नवजात शिशुओ की तस्करी व चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 महिलाओ सहित 4 लोगो को अरेस्ट किया है।लोनी में एक साल क़े बच्चे क़े किडनेप होने क़े बाद पुलिस गैंग तक पहुंच पाई।*

*एसीपी लोनी सर्किल सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया और चारों आरोपियों नावेद अंसारी निवासी शामली,अफसर अली,शाइस्ता व मुज़फ्फरनगर की संध्या चौहान को धर दबोचा। मुख्य भूमिका निभा रही मुरादाबाद की नर्स रंजना फरार हैं,*

*2.5 लाख में तय हुआ सौदा,*

*पुलिस के मुताबिक, संध्या ने मुरादाबाद की नर्स संध्या के जरिए एक निःसंतान दंपति से 2.5 लाख में बच्चे का सौदा तय किया था। नर्स इससे पहले भी देहरादून के एक दंपति को एक नवजात बेच चुकी हैं…*

Taza Khabar