गाजियाबाद03जून24*शक्ति खंड स्थित होटल QB इन में पुलिस ने दबिश देकर सेक्स का अड्डा पकड़ा गया।
🆚UP के ग़ाज़ियाबाद में शक्ति खंड स्थित होटल QB इन में पुलिस ने दबिश देकर सेक्स का अड्डा पकड़ा है। मौक़े से 3 लड़कियां AC रूम्स में सर्विस देते मिली। ग्राहक लक्ष्य कुमार निवासी अशोक नगर DLI, अविनाश निवासी GB नगर,राहुल निवासी विवेक विहार और गौरव यादव निवासी शिवपुरी को मौक़े से अरेस्ट किया गया है। होटल संचालक आनंद कुमार छत के रास्ते फरार हो गया। यहाँ से मिली लड़कियों ने कहा की उन्हे नौकरी के नाम पर बुलाकर इस धंधे में धकेल दिया गया था। लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। सभी आरोपी ग्राहक जेल भेज दिए गए है।
#Ghaziabad #Uttarpardesh

More Stories
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*