गाजियाबाद02अगस्त25*ड्रोन मैन का शोर मचाकर युवक को पेड़ से बांधकर पीटा……*
गाजियाबाद। डासना की उस्मान कॉलोनी में लोगों ने शुक्रवार को एक युवक को सड़क पर घूमते हुए पकड़ लिया। लोगों ने उसे ड्रोन मैन कहकर शोर मचाया कि उसके तीन अन्य साथी ग्रामीणों को देखकर भाग गए। इसके बाद लोगों ने पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों युवक की पिटाई कर वीडियो वायरल कर दिया। मौके पर पहुंची वेवसिटी थाना पुलिस ने युवक को बंधनमुक्त कराया।
एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। जांच में युवक की पहचान पिंकी सिंह (32) निवासी गांव त्यौड़ी थाना पहासू जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। पेड़ से बंधे युवक को लाठी-डंडों से पीटा गया है। पहासू थाना पुलिस व युवक के परिजनों को बुलाया गया है।
उन्होंने बताया कि पिंकी कुमार सुल्फा और भांग का नशा करता है। जिससे उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। चार दिन पूर्व वह अपने घर से निकला था। रास्ते में भांग पीता हुआ डासना पहुंच गया जहां लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। थाने पहुंचे परिजनों ने पिटाई करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियो से लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
वाराणसी3अगस्त25*पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र में 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
गाजीपुर3अगस्त25*हर घर क आज इहे हाल भइल बाटे/मोबाइल में लोग इहवाॅं दिन-रात काटे” _ हरिशंकर पाण्डेय
रोहतास3अगस्त25*आरपीएफ डेहरी एवं सीआईबी गया ने करीब ₹5 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार*