गंगानगर05अप्रैल25*बच्चों की पोर्न वीडियो बनाकर ऑनलाइन विदेशों को बेचने वाला युवक गिरफ्तार।
राजस्थान के श्री गंगा नगर मे पुलिस ने मून होटल से 22 साल के सौरभ मेहरा व एक युवती को अरेस्ट किया तो पता चला की सौरभ बच्चो की पोर्न वीडियो उन देशो मे ऑनलाइन बेचता है जहाँ पोर्न पर प्रतिबंध है। उसके मोबाइल से बच्चो की 1500 वीडियो मिली। इन वीडियो की सर्वाधिक डिमांड जर्मनी, दुबई सहित कई खाड़ी देशो मे है। काफी वीडियो ऐसी है जो वीडियो कालिंग पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके बनाई गई है।
टेलीग्राम पर चैनल बनाकर बेचता था वीडियो..
सौरभ ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर टेलीग्राम चैनल का लिंक पोस्ट किया हुआ था.. जिसमे वीडियो के दाम साइज के हिसाब से लिए जाते थे। यानि 1 से 10 GB तक साइज 16 डॉलर, 10 से 30 GB के 26 व 1 TB वीडियो की कीमत 98 डॉलर लिखी गई थी।पैसा pay pal के माध्यम से वसूलता था। यह काम वह लॉक डाउन से कर रहा था। उसने कोरोना काल को आपदा मे अवसर के रूप मे चुना। उस समय वह काफी कम उम्र का था।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे