खागा09मई24*सर्राफ के साथ हुई लूट में एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली*
खागा : खखरेड़ू थाने के बिछियांवा मोड़ पर 30 अप्रैल की शाम हुई सर्राफ के साथ लूट के मामले में एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं। पुलिस क्षेत्र के शातिरों की गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किये हुए है।
थाना क्षेत्र के गेरिया चौराहे से दुकान बंद कर लौट रहे सर्राफ कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना सोनी को नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट कर डिग्गी में रखा सोने-चांदी और नकदी से भरा बैग लूट ले गए। पुलिस ने अज्ञात चार लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए होमवर्क शुरू किया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने भुक्तभोगी से लूट में प्रयोग की गई बाइकों, लुटेरों के हुलिये, उम्र आदि से संबंधित प्रत्येक बिंदु पर जानकारी जुटाई। घटना का राजफास करने में लगी सर्विलांस टीम भी लूटे गए सर्राफ के मोबाइल फोन को चालू होने का इंतजार कर रही है। पुलिस ने गेरिया गांव समीप एक पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। जहां सर्राफा व्यवसायी ने अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया था। कुछ समय बाद ही उसी पेट्रोल पंप में एक संदिग्ध युवक ने भी पेट्रोल भरवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चारो युवक शातिर हैं। घटना का राजफास करने के लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। घटना का राजफास करने में हो रही देर से भुक्तभोगी परिवार परेशान है।।
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।