September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी9अगस्त24*15 वर्षों से कीचड़युक्त रास्ते से आने-जाने को मजबूर आमजन*

कौशाम्बी9अगस्त24*15 वर्षों से कीचड़युक्त रास्ते से आने-जाने को मजबूर आमजन*

कौशाम्बी9अगस्त24*15 वर्षों से कीचड़युक्त रास्ते से आने-जाने को मजबूर आमजन*

*10 वर्षों तक विकास के लिए भाजपा सांसद को मौका देने के बाद भी मनौरी की आम जनता परेशान*

*मनौरी कौशाम्बी* भाजपा की योगी मोदी सरकार पूरे देश प्रदेश में विकास की बात कर रही है कौशांबी की जनता ने भी 10 वर्षों तक भाजपा के सांसद को विकास करने का मौका दिया लेकिन विकास कहां हुआ आम जनता नहीं देख पा रही है 10 वर्षों में भाजपा के सांसद के विकास की स्थिति यह है कि आम जनता मनौरी बाजार के महर्षि दयानंद विद्यालय मार्ग के कीचड़ युक्त सड़क से चलने को आज भी मजबूर है इस रास्ते से स्कूली बच्चों को भी आना-जाना है पूरे वर्ष कीचड़ भरा रहने के चलते इस रास्ते पर आए दिन कीचड़ की सड़क पर आम जनता और स्कूली बच्चे गिर रहे हैं लोग घायल हो रहे हैं लेकिन विकास की बात केवल भाषण और बयान बाजी तक भाजपा की दिखाई पड़ रही है विभागीय अधिकारी भी सड़क की दुर्दशा पर सुधार करते नहीं दिख रहे हैं जबकि योगी सरकार ने कई बार अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए लेकिन सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी और अधिकारी दंडित भी नहीं हो सके

गौरतलब है कि जनपद का महमूदपुर मनौरी बाजार एक बहुत बड़ा व्यापारिक केंद्र है और इस बाजार में प्रतिदिन हजारों लोगों को आना जाना है इसी रास्ते से दर्जनों गांव के हजारों लोग मनौरी बाजार सामान खरीदने आते हैं उनको कीचड़ युक्त रास्ते से गुजरना पड़ता है लेकिन ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक प्रमुख ने भी इस रास्ते की मरम्मत कराने की नहीं सोची है वर्तमान में क्षेत्र से विधायक पूजा पाल हैं लेकिन पूजा पाल ने भी इस सड़क की मरम्मत कराने का प्रयास नहीं किया है जिससे इन नेताओं की मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन समय बीत जाने के बाद सभी बेशर्म नेता मुंह चीरकर भाषण देते हैं कि उन्होंने विकास किया है लेकिन विकास के नाम पर मनौरी का यह मार्ग कोसो दूर है मनौरी बाजार के महर्षि दयानन्द विद्यालय मार्ग पर जल भराव हमेशा बना रहता है जल निकासी के लिए नाली का प्रबंध भी ग्राम प्रधान नहीं कर सकें हैं जबकि विकास के नाम पर बड़ा बजट ग्राम पंचायत से खर्च किया जा चुका है सड़क में कीचड़ युक्त पानी भरा रहने से आने जाने वाले हजारों लोगो को इसी कीचड़ सहित पानी भराव से होकर गुजरना पड़ता है इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों स्कूली बच्चों को आना जाना पड़ता है उनकी मुसीबत किसी नेता और जनप्रतिनिधि को नहीं दिखाई पड़ रही है अक्सर स्कूली बच्चे इस कीचड़ में गिर जाते है लेकिन जिम्मेदार लोगो की इस रास्ते में निगाह नही जाती या फिर आम जनता को मुसीबत में छोड़ने से उन्हें आनंद आता है यह कह पाना मुश्किल है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.