कौशाम्बी9अगस्त24*वीर शहीदों के परिजन किए गए सम्मानित*
*अझुवा कौशबी* आदर्श नगर पंचायत कार्यालय परिसर में काकोरी एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत के तमाम सम्मानित सभासद एवं कर्मचारी मौजूद रहे हैं सर्वप्रथम अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति कुशवाहा ने अमर बलिदानों के चित्र पर पुष्प अर्चन कर उनके बलिदानों को याद किया अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने कहा आज के दिन से शुरू हुआ यह सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण है 9 अगस्त को दो बड़ी घटनाएं हुई थी पहली घटना काकोरी ट्रेन एक्शन दूसरा आज ही के दिन महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया था इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष ने वीर शहीदों के परिजन मनोज त्रिपाठी निवासी वार्ड नंबर 1 भौंत र एवं करण सिंह निवासी वार्ड नंबर 1भौंत र को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित किया एवं सौंदर्य कृत धोबी घाट तालाब परिसर में शहीदों के नाम पौधरोपण किया गया है।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न