January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी9अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी9अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी9अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[09/08, 5:44 pm] +91 81156 50600: *महाकालेश्वर मंदिर में 24 घंटे होगा ॐ नमः शिवाय का जाप*

*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत नवीन मंडी समिति अझुवा में स्थिति श्री महाकालेश्वर मन्दिर में 11 अगस्त रविवार से 12 अगस्त सोमवार तक ॐ नमः शिवाय जाप कार्यक्रम भव्य तरीके से किया जायेगा 12 अगस्त दिन सोमवार को मंदिर प्रंगाड में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति प्रबंध तंत्र अध्यक्ष शिव बाबू केसरवानी ने दी है।
[09/08, 5:48 pm] +91 81156 50600: *विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है हादसा*

*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 6 कृष्णा नगर घुमाई रेलवे फाटक से पहले पीडब्लू बीच मार्ग पर विद्युत विभाग ने 4 माह पहले गड्ढा खोद कर अंडर ग्राउंड 11हजार लाइन ले गए हैं।कार्य के बाद बाद गड्ढा उसी स्थिति में पड़ा छोड़ दिया बरसात की वजह से गड्ढा बड़ा और गहरा हो गया ।वार्ड के नन्हू ,दीपक,बबलू आदि ने बताया उक्त मार्ग धुमाई, साँखा,बरीपुर सहित दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते है नगर पंचायत अझुवा में स्थित विभिन्न विद्यालयों की बच्चो को लाने और छोड़ने का एकमात्र रास्ता है बरसात का मौसम है ,गड्ढे की वजह से कोई भी हादसा हो सकता है इस संबंध में विद्युत एसडीओ प्रभात कुमार ने बताया मामला जानकारी में नहीं था शीघ्र ही विभाग द्वारा किए गए सड़क में गड्ढे की मरम्मत करा दी जाएगी।

[09/08, 7:33 pm] +91 96216 39625: *लकड़ी माफिया ने काटकर धराशाई कर दिया आधा दर्जन हरे फलदार पेड़*

*कौशाम्बी।**सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अंतर्गत मवई गांव में लकड़ी माफिया ने आधा दर्जन हरे फलदार पेड़ को काटकर धराशाई कर दिया है। स्थानीय थाना पुलिस चौकी पुलिस और वन विभाग के अधिकारी हरे पेड़ के कटान पर तमाशा देखते रह गए हैं। एक तरफ जिला अधिकारी बृहद पौधा रोपण की बात कर रहे हैं। काकोरी कांड की याद में भी जगह – जगह पौधा रोपण हो रहा है तो दूसरी तरफ लकड़ी माफिया हरे फलदार पेड़ को काटकर धरती वीरान करने में लगे हैं और पुलिस से लेकर वन विभाग के अधिकारी मूक दर्शक बने हैं या फिर उनकी साठगांठ से हरे फलदार पेड़ काटे जा रहे हैं जो जांच का विषय है।

बताया जाता है कि दर्जनों मजदूरों को लेकर पेट्रोलिंग आरा मशीन के साथ पेड़ काटने के लिए लकड़ी माफिया पहुंचे थे और पेट्रोलियम आरा मशीन से आधा दर्जन हरे पेड़ को काटकर उसकी लकड़ियों को वाहनों में भरकर लकड़ी माफिया क्षेत्र की आरा मशीन में पहुँचा चुके हैं, जबकि हरे पेड़ की लकड़ी को काटने में विभाग द्वारा परमिट नहीं दिया जाता है। लकड़ी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने पर ट्रांजिट परमिट भी हरे पेड़ का नहीं मिलता है, लेकिन उसके बाद भी बिना परमिट के पेड़ काटे जा रहे हैं और बिना ट्रांजिट परमिट के लकड़िया एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों को लकड़ी माफियाओं और आरा मशीन संचालकों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही किए जाने की जरूरत है।

[09/08, 7:34 pm] +91 96216 39625: *लकड़ी माफिया ने काटकर धराशाई कर दिया आधा दर्जन हरे फलदार पेड़*

*कौशाम्बी।**सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अंतर्गत मवई गांव में लकड़ी माफिया ने आधा दर्जन हरे फलदार पेड़ को काटकर धराशाई कर दिया है। स्थानीय थाना पुलिस चौकी पुलिस और वन विभाग के अधिकारी हरे पेड़ के कटान पर तमाशा देखते रह गए हैं। एक तरफ जिला अधिकारी बृहद पौधा रोपण की बात कर रहे हैं। काकोरी कांड की याद में भी जगह – जगह पौधा रोपण हो रहा है तो दूसरी तरफ लकड़ी माफिया हरे फलदार पेड़ को काटकर धरती वीरान करने में लगे हैं और पुलिस से लेकर वन विभाग के अधिकारी मूक दर्शक बने हैं या फिर उनकी साठगांठ से हरे फलदार पेड़ काटे जा रहे हैं जो जांच का विषय है।

बताया जाता है कि दर्जनों मजदूरों को लेकर पेट्रोलिंग आरा मशीन के साथ पेड़ काटने के लिए लकड़ी माफिया पहुंचे थे और पेट्रोलियम आरा मशीन से आधा दर्जन हरे पेड़ को काटकर उसकी लकड़ियों को वाहनों में भरकर लकड़ी माफिया क्षेत्र की आरा मशीन में पहुँचा चुके हैं, जबकि हरे पेड़ की लकड़ी को काटने में विभाग द्वारा परमिट नहीं दिया जाता है। लकड़ी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने पर ट्रांजिट परमिट भी हरे पेड़ का नहीं मिलता है, लेकिन उसके बाद भी बिना परमिट के पेड़ काटे जा रहे हैं और बिना ट्रांजिट परमिट के लकड़िया एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाई जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों को लकड़ी माफियाओं और आरा मशीन संचालकों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही किए जाने की जरूरत है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.