कौशाम्बी9अगस्त24*खबर चलने के बाद नहीं चेते अधिकारी ढाबे के बाहर सड़क पर खड़ी ट्रक के चलते हुआ हादसा*
*कोखराज कौशाम्बी* राष्ट्रीय राजमार्ग के ढाबा होटल के बाहर सड़क पर ट्रक खड़ी करके ट्रक चालक ढाबा होटल में खाना खाते हैं चाय पीते हैं जिससे सड़क पर घण्टो ट्रके खड़ी रहती है सड़क पर ट्रके खड़े रहने से आवागमन बाधित होता है और दुर्घटनाएं बढ़ती हैं मामले को लेकर के एक सप्ताह पहले समाचार पत्र के माध्यम से अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया था कि ढाबे के बाहर सड़कों पर ट्रके खड़ी होती है जिस पर अधिकारियों ने थाना पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया था लेकिन एक सप्ताह बाद भी ढाबा होटल के बाहर सड़क पर खड़े होने वाले ट्रकों पर रोक नहीं लगाई गई है ढाबा संचालकों से लेकर ट्रक चालकों पर कार्यवाही नहीं की गई जिससे ढाबा संचालक और ट्रक चालक के हौसले बुलंद है सड़क पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं जिससे फिर दुर्घटनाएं बढ़ रही है शुक्रवार को कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे के पुल के पास एक ट्रक नम्बर एच आर 55 ए आर 4147 ने सड़क पर खड़े कर होटल ढाबे में चाय पीने चला गया इसी बीच दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में चार पहिया वाहन कार नंबर यूपी 78 एच ए 9133 ट्रक से भिड़ गया है जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है कार में सवार फरजान अहमद कानपुर से प्रयागराज जाते वक्त चाकवन चौराहा पर घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इस घटना के बाद भी ढाबा संचालकों की गिरफ्तारी कर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है ढाबा संचालकों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
More Stories
अयोध्या14सितम्बर24*थाना समाधान दिवस उपजिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में सम्पन्न
लखनऊ14सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर14सितम्बर24*कानपुर के सीपी अखिल कुमार ने कई आईपीएस के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल*….