कौशाम्बी9अक्टूबर24*गेहेशवर सिंह व प्रतिभा पटेल प्रथम, तो तेजस व शिखा रहे द्वितीय*
*स्टार किड्स स्कूल विछौरा में गांधी जयंती अवसर पर हुई थी प्रतियोगिता*
*प्रतियोगी छात्रों को स्कूल की मैनेजर डा. नीतू ने मेडल आदि देकर किया सम्मानित*
*कौशाम्बी*। मंझनपुर मुख्यालय से सटे बिछौरा के समीप संचालित स्टार किड्स प्री स्कूल एंड स्टार वैली इंटरनेशनल स्कूल में दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन सामान्य ज्ञान, मेंहदी, लेखन आदि विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग किया। आठ अक्टूबर को प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को स्कूल की मैनेजर डा. नीतू कनौजिया द्वारा जहां मेडल आदि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया वहीं उन्होंने छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
बता दें कि स्टार किड्स प्री स्कूल एंड स्टार वैली इंटरनेशनल स्कूल में 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस अवसर पर समान्य ज्ञान, मेहंदी, लेखन व कला आदि विषयों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमे काफी छात्र छात्राओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद आठ अक्टूबर को विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें जी.के विषय की प्रतियोगिता में गेहेशवर सिंह प्रथम, तेजस द्वितीय तो अंश श्रीवास्तव तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता में इशिता प्रथम, प्रतिभा पटेल द्वितीय तो शिखा तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह सभी विषयों पर छात्रों ने अच्छा प्रर्दशन किया। सभी प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओं को स्कूल मैनेजर डा. नीतू कनौजिया द्वारा सम्मानित करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा शिक्षा के बगैर सभी ज्ञान अधूरे होते हैं, ऐसे में शिक्षा को सबसे महत्वपूर्ण विषय माना गया है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत