कौशाम्बी9अक्टूबर24*अषाढ़ा चौराहे में भव्य तरीके से माता का जागरण भंडारा झांकी का हुआ प्रोग्राम*
*महेवाघाट कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढ़ा चौराहे में भव्य तरीके से माता का जागरण मनाया गया दुर्गा पूजा कमेटी अषाढा की तरफ से मंगलवार को भव्य भंडारा एवं झांकी का प्रोग्राम रखा गया जिसमें से दूर-दूर से कलाकारों ने अपने विभिन्न कार्यक्रमों को प्रस्तुतियां दिखाएं जिसमें से शिव तांडव काली तांडव राधा कृष्ण सुदामा चरित्र आदि विभिन्न झांकियां का मनमोहन दृश्य दिखाया गया जिसमें से दूर दराज से चलकर आए माता के भक्तों ने मां के विभिन्न रूपों का दर्शन एवं पूजन किया जिसमें से नवदुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक जगदीश मौर्य कमेटी के अध्यक्ष सोनू वर्मा उपाध्यक्ष शैलेंद्र मौर्य उपाध्यक्ष राजकुमार केसरवानी कमेटी के महामंत्री अनिल कुमार केसरवानी एवं कमेटी के कोषाध्यक्ष शिवराम मौर्य एवं जिसमें कमेटी के अध्यक्ष ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला बढ़ाया कार्यकर्ता शिव शंकर मौर्य गणेश लोधी राजपूत पप्पू केसरवानी संजय मौर्य कमल राजपूत सोनू अग्रहरी गुड्डू वर्मा होरी लाल विष्णु अग्रहरि विकास केसरवानी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें