कौशाम्बी7अगस्त24*सौतेले देवर द्वारा भाभी को पीटने के मामले में फिर आया एक नया मोड़*
*खेत में काम कर रही दलित मजदूर महिला ने नग्न कर पीटने का लगाया आरोप*
*जमीनी विवाद के चलते तनाव की स्थिति है और किसी अनहोनी के पहले मामले का निस्तारण करना होगा*
*कौशाम्बी* महेवा घाट थाना क्षेत्र के कोरीपुर गांव की महिला रन्नो देवी को उसके सौतेले देवर ने कई लोगों के साथ मिलकर पीटा था मामले को लेकर रन्नो देवी जिला अधिकारी से भी मिलकर फरियाद कर चुकी है रन्नो देवी के खेत का बटवारा का विवाद उसके सौतेले देवर से चल रहा है रन्नो देवी ने अपने हिस्से की जमीन संतोष पांडेय निवासी टिकरा थाना महेवाघाट को खेती करने के लिए दे दिया है रन्नो देवी का खेत संतोष ने लेने के बाद 5 अगस्त को खेत में 10 मजदूरों को लगाकर धान की रोपाई करवा रहे थे इसी बीच महिला रन्नो देवी के देवर रोहित मिश्रा राजू मिश्रा खेत पर पहुंचे धान की रोपाई कर रही मजदूर महिलाओं को गाली गलौज किया और मारपीट का प्रयास करने लगे मजदूर महिलाओं से कहा कि यहां से चली जाओ यह खेत हमारा है धान लगाने के लिए तुमको इस खेत में किसने कहा जिस पर मजदूर महिलाओं को बुलाकर लाने वाली अम्बानी देवी पत्नी फूलचंद्र (परिवर्तित नाम) ने कहा कि रन्नो और संतोष के कहने पर मजदूरों को हम लेकर आए हैं जिसका खेत है उसने हमें धान रोपाई करने के लिए कहा है इसी बात पर रन्नो के सौतेले देवरो ने मजदूर अम्बानी देवी के साथ गाली गलौज मारपीट शुरू कर दी महिला का आरोप है कि उसे निर्वस्त्र करके अपमानित किया गया है और लैंगिक आभासी शब्द से उसे जलील किया गया है दबंग के इस कारनामे से महिला मजदूर अपने घर आई और परिवार को पूरी बात बताई उसके बाद बैरमपुर पुलिस चौकी में तहरीर दिया लेकिन चौकी पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस पर महिला ने मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को देकर कार्यवाही की मांग की जमीनी विवाद के चलते तनाव की स्थिति है और कुछ भी हो सकता है इसलिए पुलिस अधिकारियों और राजस्व विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेना होगा और किसी अनहोनी घटना के पहले इस मामले का निस्तारण करना होगा
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?