कौशाम्बी6जुलाई25*न अपने हित के लिए जाति की राजनीति करने लगे हैं कुछ राजनैतिक दल–विपुल त्रिपाठी*
*किसी भी मुद्दे पर एक जाति का समर्थन कर दूसरी जाति को भड़का कर “राष्ट्र का गौरव” खराब कर रहे हैं कुछ राजनैतिक दल।*
*कौशाम्बी* । राष्ट्रीय सवर्ण समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय सह प्रभारी एवं केसरिया जागृति मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा भाजपा समर्थक मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विपुल त्रिपाठी ने कहा कि आज के वर्तमान समय में न्यायहित और जनहित को छोड़ हर मुद्दे,हर मामले में अपने निजी स्वार्थ्य के लिए और नीजी हित के लिए एक जाति को दूसरी जाति के लिए भड़काना या समर्थन देने की राजनीति करने की होड़ लगी है कभी किसी मामले में भाजपा किसी एक जाति का समर्थन करती है तो दूसरी जाति नाराज होकर हिंसा पर उतारू होती है तो कभी समाजवादी पार्टी एक जाति का समर्थन करती है तो दूसरी जाति हिंसा पर उतारू हो जाती है और तो कभी आजाद समाज पार्टी एक जाति का समर्थन करती है अर्थात् राष्ट्र का गौरव और राष्ट्र के सम्मान को भूलकर ये कुछ राजनैतिक दल जाति की राजनीति पर आकर इसे एक मुद्दे का रूप दे रहे हैं
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*थाना माँट पुलिस द्वारा एक नफर वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*