August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी31जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी31जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

[31/01, 5:37 pm] +91 90562 79220: *बुधवार, 31 जनवरी 2024 के मुख्य समाचार*

*१* आखिरकार 40 घंटे बाद सामने आए झारखंड के CM हेमंत सोरेन, दिल्ली से अचानक हुए थे लापता,

*२* पाकिस्तानः गोपनीय सूचनाएं लीक मामले में इमरान खान व कुरैशी दोषी करार,10-10 साल जेल की मिली सजा

*३* केरल: PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा, BJP नेता की हत्या में पाए गये दोषी

*४* नक्सलियों का CRPF कैंप पर हमला, 3 जवान शहीद, 14 घायल
*५* पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह जसोल की कार का एक्सीडेंट, पत्नी की मौत बेटा घायल

*६* चंडीगड़ मेयर चुनाव में खेला, BJP जीती, हारे AAP और कांग्रेस; HC जाएंगे

*७* हम 20 थे वो 15 में जीत गए, चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर भगवंत मान के आरोप

*८* मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो समूहों में हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत; 5 घायल

*९* मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के मंत्रियों की बढ़ी मुश्किल, बहाली के बाद विपक्ष चुप बैठने के मूड में नहीं

*१०* नीतीश की नई सरकार को विधानसभा में साबित करना होगा बहुमत, 10 फरवरी को फ्लोर टेस्ट

*११* बिहार : स्‍कूल जा रही लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट कर जमीन में जिंदा दफनाया

*१२* भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों से श्रीलंकाई जहाज को बचाया, तीसरा सफल ऑपरेशन

*१३* जैकलिन एन्जॉय करती रहीं, सुकेश के साथ अपराध में शामिल रहीं; ED का दावा

*१४* बजट सत्र के पहले सभी सांसदों का निलंबन रद्द, शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों से 146 सांसदों का हुआ था निलंबन

*१५* मद्रास HC का आदेश- मंदिर पिकनिक स्पॉट नहीं:गैर-हिन्दुओं के घुसने पर रोक, सरकार से कहा- मंदिर के गेट पर नो इंट्री का बोर्ड लगाओ

*१६* भारत में भ्रष्टाचार बढ़ा:180 देशों की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में 85 से 93वें स्थान पर आया; चीन 76वें, पाकिस्तान 133वें नंबर पर

*१७* देश के 6 राज्यों में बारिश की संभावना:दिल्ली में 13 साल में सबसे ज्यादा ठंडी; यूपी-पंजाब में कोहरे का अलर्ट

[31/01, 5:59 pm] +91 72898 23277: *जिले भर में चल रहे हर घर जल योजना निर्माण के ठेकेदार लूट रहे पैसा जिम्मेदार अधिकारी मौन*

कौशांबी उ० प्र० सरकार व केन्द्र सरकार के हर घर जल योजना में हो रहे पाइप लाइन के ठेकेदार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्ट इतना ही नही हम आप को बता दे की उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के जनपद ग्रह क्षेत्र रामपुर मडूकी गॉव के खटकाना बस्ती में पिछले कई दिनो से जल निगम की पाइप लाइन का काम चल रहा है ग्रामिणो का कहना है की पाइप लाइन के जो ठेकेदार है उनके व्दारा हर व्यक्ती के पाइप निकालने के लिये पैसो की मॉग की जा रही है इस सम्बन्ध में जब पत्रकार के व्दारा ग्राम प्रधान से बात की तो ग्राम प्रधान के व्दारा आना कानी कर के फोन कट कर दिया है और दुबारा फोन नही उठाया गया है पत्रकार के व्दारा क्षेत्री व जिले के जिम्मेदार अधिकारियो से सिकायत की है अब देखना यह है की जिले के जिम्मेदार अधिकारियो के व्दारा भ्रष्ट लोगो पर कानूनी कार्यवाही की जाती है य फिर किसी बड़े नेता के दबाव में आ कर आना कानी कर दिया जाता है
[31/01, 6:35 pm] +91 88401 88542: *भरवारी का रेलवे क्रासिंग अभी नही होगा बंद*

*उच्च अधिकारियों ने अग्रिम आदेश तक के लिए दिए आदेश*

*कौशाम्बी* जिले के व्यस्ततम बाजार भरवारी कस्बे में रेलवे क्रासिंग को 31 जनवरी से रेलवे बंद करने जा रहा था,मीडिया में खबर आने के बाद और स्थानीय नेताओं के अनुरोध पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने डीएम और रेलवे के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की जिसके बाद अभी कुछ दिनो के लिए भरवारी का रेलवे क्रासिंग नही बंद करने का आदेश रेलवे के अधिकारियों ने दिया है।

भरवारी रेलवे क्रासिंग के बंद होने की जानकारी जब स्थानीय भाजपा नेताओं को हुई तो भाजपा के युवा मोर्चा के जिला महामंत्री हर्ष केसरवानी और व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष शिवम केसरवानी ने भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य को ज्ञापन सौप कर भरवारी का रेलवे क्रासिंग बंद नही किए जाने की विनती की,जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम सुजीत कुमार एवम रेलवे के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की,जिसपर अधिकारियो ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के फाटक को नही बन्द करने का आश्वासन दिया है।

वही 31 जनवरी की सुबह रेलवे के उच्च अधिकारियों के आदेश के क्रम में स्टेशन अधीक्षक भरवारी डी एन सिंह ने रेलवे पुलिस को सूचित दिया कि अधिकारियो के अग्रिम आदेश तक अभी भरवारी का रेलवे क्रासिंग बंद नही किया जाएगा।वही डीएम एवम अन्य रेलवे के अधिकारियों के साथ नगर के संभ्रांत लोगो की एक बैठक भी होनी है जिसके बाद ही अगला कोई निर्णय रेलवे के अधिकारी लेंगे।बहरहाल रेलवे फाटक बंद नही किए जाने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगो को मिली तो कुछ के मन में खुशी तो कुछ के मन में फिर से कोई विपदा आने का डर सता रहा है।

[31/01, 6:58 pm] +91 96216 39625: *समय से प्राथमिक विद्यालय में नहीं पहुंचते शिक्षक बाधित हो रहा शिक्षण कार्य*

*जिलाधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण कर लिया जाए तो जिले के प्राथमिक विद्यालयों की खुलेगी पोल*

*कौशाम्बी।**हाड़ कपा देने वाली ठंड के कारण जिला अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समन्वय से विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के उद्देश्य से विद्यालय समय से पहुंच रहे हैं लेकिन बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षकों का घंटों इंतजार करना पड़ता है। शिक्षक विद्यालय में समय से नहीं पहुंचते हैं जिसके कारण बच्चों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। यदि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किसी दिन जिले के प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण कर लिया जाए तो देर से प्राथमिक विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों की पोल खुलना तय है। ताजा मामला सिराथू विकासखंड क्षेत्र के लच्छीपुर प्राथमिक विद्यालय का है जहां पर अध्यापक 10:20 बजे तक सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं जो गंभीर चिंता का विषय है। वहीं ग्रामीणों की माने तो लच्छीपुर प्राथमिक विद्यालय में कभी भी अध्यापक समय से नही पहुंचते हैं। उक्त प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही पर आज तक किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी है जिसके चलते देर से पहुंचने वाले शिक्षक बेलगाम हो गए हैं। इसी तरह जिले के अन्य प्राथमिक विद्यालयों का यही हाल है जिससे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

Taza Khabar