कौशाम्बी31अगस्त24*देश के अन्नदाताओं से सामूहिक रूप से माफी मांगे कंगना राणावत–कांग्रेस*
*भाजपा सांसद कंगना राणावत की किसानों पर अभद्र टिप्पणी से उबले कांग्रेसी*
*कौशाम्बी।* मंडल स्तरीय किसान कांग्रेस धरना प्रदर्शन प्रयागराज के पत्थर गिरजाघर में आयोजित किया गया जहां कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारे बाजी कर केंद्र सरकार की नाकामी पर तमाम आरोप लगाए हैं कौशांबी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ो किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं व जिला पदाधिकारी मंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन में शामिल हुए धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की सांसद कंगना राणावत ने जो किसानों के ऊपर अभद्र टिप्पणी की है उसका हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते हैं और सरकार की निकम्मा सांसद कंगना राणावत से यह कहना चाहते हैं कि अन्नदाता के खिलाफ जो टिप्पणी आपने की है वह बेहद शर्मनाक है सामूहिक रूप से आप हमारे देश के अन्नदाताओं से माफी मांगे !
इस मौके पर कौशांबी जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा की कंगना राणावत सत्ता के नशे में चूर हैं और उनको यह नहीं पता है कि आज जो कुर्सी इनको मिली है वह देश के किसान युवा, छात्र, महिलाओं की वोट के अधिकार से मिली और इस देश के किसान के ऊपर जिस तरह से इन्होंने टिप्पणी की है वह बेहद शर्मनाक है हम सभी कौशांबी कांग्रेस के लोग सांसद कंगना से यह माग करते की आप सामूहिक रूप से माफी मांगे अन्यथा हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी
इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा की यह सरकार किसान विरोधी , युवा विरोधी सरकार है इस सरकार ने केवल पूंजी पतियों को छोड़कर किसी भी जाति समुदाय व धर्म के लोगों का सम्मान नहीं किया है सत्ता के नशे में चूर संसद से उन्होंने यह मांग की है कि भाजपा सांसद सामूहिक रूप से देश के किसानों से माफी मांगे अन्यथा इस देश का छात्र युवा चुप नहीं बैठेगा !
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन अध्यक्ष अमित द्रिवेदी आज़ाद ने कहा किसान हमारे देश का सम्मान है और जो हमारे देश का सम्मान नहीं कर सकता है उसको इस देश में रहने का अधिकार नहीं है सत्ता के नशे में चूर संसद से मैं यह मांग करता हूं कि आप सामूहिक रूप से हमारे देश से किसानों से माफी मांगे अन्यथा सांसद से अपने पद से इस्तीफा देने की मांग करता हु !धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सचिव राजेश साहनी, प्रदेश महासचिव रामकिशून पटेल ,युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी, जिला उपाध्यक्ष राज नारायण पासी, जिला उपाध्यक्ष उदय यादव, महासचिव अर्श ख़ुर्शीद ,सचिव श्याम सिंह , एडवोकेट शाहरुख, सचिव नुरुत्त जमा,राम प्रकाश पांडा, चंद्रकेश त्रिपाठी, लगभग सैकड़ो की संख्या में कौशांबी कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे !
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान नगरीय क्षेत्र अनूपपुर में भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 12ः00 बजे तक रहेगा प्रतिबंधित
अनूपपुर15सितम्बर24*जिला योजना समिति की बैठक अब 17 सितम्बर को
अनूपपुर15सितम्बर24*उपपुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज द्वारा किया गया थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण