कौशाम्बी30सितम्बर*झारखंडी मंदिर में संपन्न हुआ कन्या पूजन कार्यक्रम*
*कौशाम्बी।**मंझनपुर तहसील के पूरब शरीरा स्थित मां झारखंडी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पंचम दिवस के दिन विशाल कन्या भोज भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर क्षेत्र के हजारों की संख्या में पहुंची। कन्याओं को तिलक लगाकर खीर पूरी दक्षिणा दिया गया इस दौरान झारखंडी समिति के श्रीधर पांडे अशोक सिंह राघव पांडे आदर्श सिंह शिवम तिवारी हर्ष पांडे मनीष पांडे लाल बाबू गुप्ता आदि कार्यकर्ता कन्या पूजन के दौरान मौजूद रहे।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..