कौशाम्बी30नवम्बर23*यातायात जागरूकता कार्यक्रम में यातायात संबन्धी नियमों तथा गुड सेमेरिटन के विषय में बताया*
*कौशाम्बी।* यातायात माह नवम्बर 2023 के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा थाना मंझनपुर अंतर्गत कस्बा मंझनपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम में यातायात संबन्धी नियमों तथा गुड सेमेरिटन के विषय में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया गया व यातायात जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट्स वितरित किये गये इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई यातायात माह का किया गया समापन किया गया पूरे महीने चले यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के अभियान को अपर पुलिस अधीक्षक ने संबोधित किया और यातायात के सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी इस दौरान क्षेत्राधिकारी मंझनपुर, एआरटीओ, यातायात निरीक्षक राकेश कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक थाना मंझनपुर, प्रभारी महिला थाना व अन्य अधिकारी कर्मचारी आम जनमानस सभ्रान्त लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश