कौशाम्बी30नवम्बर2022*जगत नारायण इण्टर कॉलेज में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर*
*कौशाम्बी* चन्द्रशेखर सिंह आयुर्वेद संस्थान एवं चिकित्सालय, कोइलहा द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रूद्रा फॉउण्डेशन की संस्था पण्डित जगत नारायण इण्टर कॉलेज, रामदयालपुर, काजू में 29 नवम्बर को किया गया। इस अवसर का विद्यालय के आस पास के तमाम गरीब, बेसहारा लोगों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य शिविर में इलाज जाच का भरपूर लाभ लिया। शिविर में आये लोगों की निशुल्क जाँच एवं दवा वितरण किया गया। इस आयोजन में रूद्रा एडमिन प्रभाकर दुबे, प्रधानाचार्या रेखा मिश्रा, विनय गिरि, मुदितमन, राजेश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे एवं सभी ने कहा कि विद्यालय में ऐसे प्रोग्राम होते रहना चाहिए। रूद्रा फॉउण्डेशन के तकनीकी सलाहकार अंजनी कुमार त्रिपाठी ने आयी हुई चिकित्सालय की टीम का धन्यवाद किया एवं आभार व्यक्त किया।
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*पथरी का इलाज कराने गए मरीज की किडनी निकाली, मौत के बाद अस्पताल में हंगामा*..
बाराबंकी *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शनिवार, 16 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार*
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं