कौशाम्बी30दिसम्बर23*कोहरे के चलते ईंट लदी ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी*
*कौशाम्बी* जिले में कोहरे का कहर जारी है,कोहरे के चलते एक ईंट लदी हुई ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई,गनीमत रही कि ट्रक पलटी नही अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के बिसारा टावर के पास की देर रात की है जहा एक ट्रक कौशाम्बी के ईंट भट्ठे से लोङकर चित्रकूट की तरफ जा रही थी तभी अचानक कोहरे के चलते अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई,गनीमत रही की बिजली के खंभे से टकराकर ट्रक नही पलटी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था
More Stories
सासाराम05फरवरी25*हसन शाह सूरी मकबरा का हो रहा सौंदर्यीकरण*
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।