कौशाम्बी30दिसम्बर23*एएसपी ने पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं का किया औचक निरीक्षण*
*दस्तावेजों के रख रखाव एवम साफ सफाई के दिए निर्देश,*
*कौशाम्बी* जिले के एएसपी अशोक कुमार वर्मा ने पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं का औचक निरीक्षण किया,एएसपी ने संबंधित को महत्वपूर्ण कागजातो के रख रखाव एवम साफ सफाई के निर्देश दिए।
एएसपी ने प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आईजीआरएस शाखा, मॉनिटरिंग शाखा सहित समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया एवं दस्तावेजों के रख रखाव सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए,साथ ही उन्होंने साफ सफाई बनाए रखने हेतु सभी कर्मचारियों को हिदायत भी दी। इसी प्रकार पुलिस लाइन कौशाम्बी में घरइया लाइन का भी निरीक्षण किया एवं साफ सफाई हेतु दिशा निर्देश दिए।
More Stories
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।