कौशाम्बी30अक्टूबर23*रामलीला मैदान से निकली धूमधाम से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बारात*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा के गांधी चबूतरे मैदान में आयोजित रामलीला कार्यक्रम के पांचवें दिन श्री राम बारात घोड़े बग्घी ढोल नगाड़ा डीजे ,संगीत मयी ध्वनि के साथ नगर का भ्रमण किया है श्री राम बारात का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया श्री राम सीता गुरु विश्वामित्र सहित श्री राम के भाई लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न के स्वरूपों को नगर पंचायत के तमाम लोगों ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया है बारात रामलीला मैदान से होते हुए भोला चौराहा,लाई मंडी, गुड़मंडी पहुंची है जहां चेयरमैन शांती देवी कुशवाहा के आवास पर बारातियों का भव्य स्वागत करते हुए जलपान कराया गया है ।ऐसे ही कई रामभक्तों ने बारातियों को जलपान कराया है।बारात शायरी माता तिराहे होते हुए सब्जी मंडी , दयानंद सरस्वती इंटर कालेज,बड़ा दराना ,नवीन मंडी समिति होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची है।
वहीं बीती रात रामलीला मैदान पर फतेहपुर आवास विकास कालोनी से आए कलाकारों ने धनुष यज्ञ,सीता स्वयंवर,परशुराम लक्ष्मण संवाद का भावपूर्ण मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया रामलीला मंचन बहुत ही भावपूर्ण संगीत मय होता है जिसे देखने के नगर पंचायत के रामभक्त उमड़ रहे हैं इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा,सौरभ केसरवानी,विपिन मोदनवाल फूलचंद्र केसरवानी , करन सिंह,हीरालाल मौर्य सहित सैकड़ों लोग रामबारात में शामिल हुए इस दौरान किसी भी तरह की अवांछनीय घटना से निपटने हेतु चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य मय हमराही मुस्तैद रहे हैं।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।