November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30अक्टूबर23*पुरातन छात्र ने 5 बच्चो को गोद लेकर पढ़ाने का उठाया जिम्मा*

कौशाम्बी30अक्टूबर23*पुरातन छात्र ने 5 बच्चो को गोद लेकर पढ़ाने का उठाया जिम्मा*

कौशाम्बी30अक्टूबर23*पुरातन छात्र ने 5 बच्चो को गोद लेकर पढ़ाने का उठाया जिम्मा*

*अझुवा कौशांबी* नगर पंचायत अझुवा निवासी फूलचंद्र केसरवानी किसी परिचय के मोहताज नहीं है ये पिछले 3 पंचवर्षीय योजनाओं से नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नंबर 12 के लोकप्रिय सभासद हैं इनके छोटे भाई इंजीनियर राजेंद्र कुमार केसरवानी पुत्र स्व मोतीलाल केसरवानी हैं इंजीनियर राजेंद्र कुमार विभिन्न प्राइमरी विद्यालयों सहित तमाम प्राइवेट विद्यालयों में पठन पाठन सामग्री ,खेल सामग्री जिसमे मिनी पार्क भी हैं बांटते रहते हैं राजेंद्र कुमार दयानंद सरस्वती इंटर कालेज के छात्र रहे हैं आज दिनांक 30 अक्टूबर को अपने संरक्षक भाई फूलचंद्र केसरवानी को दयानंद इंटर कालेज के 5 छात्रों को गोद लेकर पढ़ाने का जिम्मा उठाया जिनमे किसी बच्चे की 5 माह की फीस शेष थी किसी की 6 माह की सभी 5 बच्चों की फीस कालेज में जमा कर रसीद दिया है संरक्षक फूल चंद्र केसरवानी ने कहा अगले वर्ष 10 बच्चो को गोद लेकर उनकी शिक्षा पूर्ण कराएंगे इस नेक कार्य की प्रधानाचार्य सहित तमाम लोगों ने तारीफ की है प्रधानाचार्य ने कहा कि यदि ऐसे ही समाजसेवी लोग दृढ़ इच्छा शक्ति कर लें तो कोई गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।