October 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी3सितम्बर24*सरकारी जमीन में कब्जे को लेकर बवाल आधा दर्जन लहूलुहान*

कौशाम्बी3सितम्बर24*सरकारी जमीन में कब्जे को लेकर बवाल आधा दर्जन लहूलुहान*

कौशाम्बी3सितम्बर24*सरकारी जमीन में कब्जे को लेकर बवाल आधा दर्जन लहूलुहान*

*पुलिस बल के गांव से वापस लौटने के बाद विवाद की पहल किसने की यह बड़ी जांच का विषय है*

*तहसील प्रशासन की उदासीनता से पांडा चौराहे पर तीन लोगों की हो चुकी है जमीनी विवाद में हत्या*

*महगाव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के क्यामुद्दिनपुर गांव में सोमवार की रात्रि को सरकारी जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ है इस हमले में लाठी डंडे ईट पत्थर से एक दूसरे पर हमले किए गए हमले में लगभग आधा दर्जन लोगों को चोट आई हैं जिनमें चार लोगों की हालत गंभीर है मामले की सूचना रात में ही दोनों पक्ष के लोगों ने थाना पुलिस को दिया है पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है और मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है

जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कायामुद्दिनपुर गांव में सरकारी भूमि संख्या 98 व 99 व 95 व 100 नंबर आदि में कब्जे को लेकर कई वर्षों से विवाद की स्थिति चल रही है पहले भी लड़ाई झगड़ा मारपीट गाली गलौज हो चुके हैं लेकिन तहसील प्रशासन जमीनी विवाद का निस्तारण नहीं कर सका सोमवार को दिन से ही जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद की स्थिति थी तनाव बना हुआ था शाम को संदीपन घाट थाना अध्यक्ष फोर्स के साथ गांव पहुंचे और दोनों पक्षों को हिदायत देकर वापस लौट आए लेकिन थाना अध्यक्ष के वापस लौटते ही दोनों पक्षों के बीच विवाद होने लगा जमकर लाठी डंडे चले ईट पत्थर बरसाए गए मौके में भीड़ लग गई कोहराम मच गया दौड़ा दौड़ा कर लोगों को पीटा गया विवाद की पहल किसने की यह बड़ी जांच का विषय है लेकिन जांच कौन करेगा इस हमले में आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए हैं जिससे एक बार फिर सरकारी व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि जो विवाद बीते कई वर्षों से चल रहे हैं उस विवादों को निस्तारण करने के लिए राजस्व विभाग से लेकर पुलिस तक गंभीर नहीं दिखाई पड़ रही है जबकि थाना समाधान दिवस से लेकर तहसील समाधान दिवस तक में जमीनी विवाद के निस्तारण के लिए गुणवत्तापूर्ण और त्वरित कार्यवाही का निर्देश अधिकारियों द्वारा बार-बार दिया जा रहा है लेकिन जमीन विवाद को देखकर लगता है कि अधिकारियों का निर्देश केवल बयान बाजी तक रह गया है अधीनस्थ बयान निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसका नतीजा क्यामुद्दिनपुर गांव में सोमवार की रात्रि फिर देखने को मिला है इस हमले में पवनसुत त्रिपाठी अनुज कुमार मिश्रा राजेश मिश्रा संगीता मिश्रा संतोष कुमार त्रिपाठी प्रीति त्रिपाठी रूपा भारती सूरज कली मोतीलाल उमेश कुमार राजकुमार अजय कुमार आदि लोग घायल है कुछ की हालत गंभीर है

बताते चलें कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र में 1 वर्ष पहले जमीनी विवाद के चलते तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है इस मामले का भी विवाद कई वर्षों से चल रहा था और केवल आदेश निर्देश तक पूरी कार्यवाही सीमित रही प्रशासनिक व्यवस्था के नकारेपन के चलते तीन लोगों की हत्याएं हुई थी फिर कोई बड़ी घटना हो उसके पहले कयामुद्दीन पुर गांव के विवाद को बड़े अधिकारियों को खुद गंभीरता से लेकर दोषियों को दंडित करते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की पहल करनी होगी वरना कभी भी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.