कौशाम्बी3नवम्बर23*कुर्बान अली बनाए गए काशी प्रांत युवा संयोजक महानगर प्रयागराज प्रभारी*
*कौशांबी।**मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार उत्तर प्रदेश व सहसंयोजक महताब खान के सहमति से कुर्बान अली को काशी प्रांत युवा संयोजक महानगर प्रयागराज प्रभारी बनाया गया है। कुर्बान अली मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरआरएस कुछ माह पहले ज्वाइन किए हैं तब से वह लगातार संघ के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं। संघ के पदाधिकारी कुर्बान अली के द्वारा संघ के प्रति लगन एवं मेहनत देखकर उन्हें काशी प्रांत युवा संयोजक महानगर प्रयागराज प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। कुर्बान अली को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से काशी प्रांत युवा संयोजक महानगर प्रयागराज प्रभारी बनाए जाने पर रिश्तेदार और समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई उनके घर पर बधाई देने वालों की लंबी भीड़ लगी रही।

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….