कौशाम्बी29सितम्बर23*तो फिर तिहरे हत्याकांड की साजिश रचने के दोषी होंगे चकबंदी अफसर
*चकबंदी अधिकारियों की साजिश के बाद तीन लोगों की हत्या के मामले को क्या पुलिस गंभीरता से लेकर चकबंदी अधिकारियों का प्रकाश में लाएगी नाम*
*कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में अनुसूचित जाति के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया अधिकारियों के जांच के दौरान मामले में जमीनी विवाद उभर कर सामने आया शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी ने अपर जिला अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर संपूर्ण प्रकरण की जांच कराई जिस पर चकबंदी विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए चकबंदी विभाग के अधिकारियों और चकबंदी लेखपाल की लापरवाही के चलते तिहरे हत्याकांड की घटना को वेखोफ होकर अंजाम दिया गया घटना के बाद पूरा जिला हिल गया राजनीतिक नेता इस घटना के बाद अपनी कालर टाइट करने लगे रोटियां सेकने लगे मौके पर पहुंचकर मृतक परिजनों का दुख दर्द कुरेदने वालों
मामले में जांच के बाद तिहरे हत्याकांड में चकबंदी अधिकारियों को दोषी मानते हुए निलंबन और विभागीय कार्यवाही कर दी गई है अब सवाल उठता है कि तीन लोगों की हत्या का यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले में अधिकारियों की जांच के बाद स्पष्ट हो गया है कि चकबंदी अधिकारियों की लापरवाही साजिश के बाद तीन लोगों की हत्या हुई है तो क्या तीन लोगों की हत्या की विवेचना के दौरान चकबंदी अधिकारियों का नाम भी विवेचन के दौरान प्रकाश में लाएंगे तीन लोगों की हत्या की साजिश रचने का दोषी मानते हुए क्या चकबंदी अधिकारियों को गिरफ्तार कर अदालत के सामने पेश किया जाएगा पुलिस विवेचना में तमाम अहम सवाल खड़े हो रहे हैं इन्हें हत्या की साजिश रचने का दोषी मानेंगे या फिर तीन लोगों की हत्या होने के मामले में चकबंदी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और साजिश के बाद भी चकबंदी अधिकारियों का पुलिस के अभिलेखों में नाम दर्ज होने से बच जाएंगा।
*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
More Stories
वाराणसी4अगस्त25*गंगा ने छुआ रिकॉर्ड स्तर
कानपुर नगर4अगस्त25*कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा
मिर्जापुर:4अगस्त25 *रक्षाबन्धन के दृष्टिगत् आम जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु की गई छापेमारी*