कौशाम्बी29सितम्बर23*ठेकेदार की पत्नी की आत्महत्या करने की सूचना से मचा हड़कम्प
कौशांबी सैनी क्षेत्र अंतर्गत सैनी में एक सप्ताह से किराए पर रह रही महिला ने शुक्रवार को 1090 पर फोन कर आत्महत्या करने की सूचना दी सूचना मिलने पर तत्काल पी0आर0वी0 व सैनी थाना की पुलिस व महिला आरक्षी ग्राम सैनी मौके पर पहुंचकर जांच किया तो मालूम हुआ कि सैनी में एक सप्ताह से किराये के मकान पर रह रही महिला सृष्टि दूबे पत्नी प्रतोष दूबे निवासी ग्राम हसौली थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर जिनके द्वारा आत्महत्या करने की सूचना 1090 पर दिया गया था। महिला उपरोक्त द्वारा पूर्व की घटनाओं से आहत होकर अवसादग्रस्त होकर आत्महत्या करने को लेकर 1090 पर फोन कर सूचना दिया, महिला सृष्टि दुबे को महिला कर्मचारी द्वारा थाने ले आकर काउंसलिंग किया गया काउंसलिंग के बाद महिला का पति प्रतोष दूबे पुत्र त्रिभुवन नाथ दूबे के मोबाइल नंबर 7275610382 जो थाना स्थानीय पर ठेकेदारी का कार्य करता है, को हिदायत देते हुए महिला को सुपुर्द किया
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*सनातन महापरिषद (भारत) का 13वां स्थापना दिवस लखनऊ के रिशिता मैनहैटन में मनाया गया।*
लखनऊ4अगस्त2025*DM लखनऊ विशाख G उतरे ग्राउंड जीरो पर.
लखनऊ4अगस्त25*यूपी पुलिस में जल्दी होगी 30 हजार और कार्मिकों की भर्ती-मुख्यमंत्री*