April 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी29नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[29/11, 7:14 pm] +91 96216 39625: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी।**जनपद में चलाए जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों को यातायात नियम बताया गया एवं सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 117 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 03 वाहनों से 1500 रू0 सम्मन शुल्क वसूला गया ।

[29/11, 7:14 pm] +91 96216 39625: *सैनी और कोखराज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।**सैनी थाना क्षेत्र से अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की गई। उ0नि0 अभिषेक कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सरवन पुत्र राम सिंह नि० त्रिलोकपुर थाना सैनी को 11 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

इसी क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस उ0नि0 कामता प्रसाद मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सूरजबली पुत्र द्वारिका प्रसाद नि० बघेलापुर थाना कोखराज को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

[29/11, 7:14 pm] +91 96216 39625: *अलग – अलग थाना क्षेत्र से 6 अभियुक्तों का शांतिभंग की धारा में चालान*

*कौशाम्बी।**जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट एवं शांति भंग करने के आरोप में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस ने 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया तो वहीं थाना चरवा पुलिस ने 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

[29/11, 8:04 pm] +91 99562 82731: *विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का होगा आयोजन*

*ग्राम पंचायत-फाजिलपुर गोपालपुर, उदहिन बुजुर्ग,टेवा तथा पिंडरा सहावनपुर में 30 नवम्बर को आयोजित होगा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्य क्रम*

*कौशाम्बी* विकास खण्ड सिराथू की ग्राम पंचायत-फाजिलपुर गोपालपुर व विकास खण्ड मंझनपुर की ग्राम पंचायत टेवा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक विकास खण्ड सिराथू की ग्राम पंचायत-उदहीन बुजुर्ग व विकास खण्ड मंझनपुर की ग्राम पंचायत पिंडरा सहावनपुर 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 30 नवम्बर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से प्रधानमत्री का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा

[29/11, 8:04 pm] +91 99562 82731: *थाना अध्यक्ष करारी को अदालत ने किया तलब*

*कौशाम्बी* मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कौशांबी द्वारा 27 अक्टूबर को थाना अध्यक्ष करारी को रंजीता देवी के प्रार्थना पत्र पर विवेचना करने का निर्देश दिया था जिसकी जानकारी मुकदमा वादी रंजीता देवी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिया कि अभी तक थाना अध्यक्ष ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है विवेचना नहीं शुरू किया है इस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थाना अध्यक्ष करारी को व्यक्तिगत रूप से 1 दिसंबर को अदालत में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है

[29/11, 8:04 pm] +91 99562 82731: *किशोरी को युवक लेकर हुआ गायब*

*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 नवम्बर को 15 वर्षीय एक किशोरी को गांव के ही झझनिया पासी पत्नी चौबे सरोज के सहयोग से विपिन लोधी पुत्र राम खेलावन किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर भाग गया। किशोरी कि मां ने करारी पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने फरियादी की एक भी नहीं सुनी फरियादी की सुनने के बजाय पुलिस आरोपी को ही बढ़ावा दे रही है किशोरी की मां ने बुधवार के दिन पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग की है

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.