April 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29नवम्बर23*पारिवारिक जनों की प्रताड़ना से त्रस्त युवक ने किया आत्महत्या*

कौशाम्बी29नवम्बर23*पारिवारिक जनों की प्रताड़ना से त्रस्त युवक ने किया आत्महत्या*

कौशाम्बी29नवम्बर23*पारिवारिक जनों की प्रताड़ना से त्रस्त युवक ने किया आत्महत्या*

*मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट में माता पिता भाई और चौकी पुलिस को ठहराया जिम्मेदार*

*कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के निजाम पुर पुरैनी गांव निवासी राजकुमार हेला ने पारिवारिक प्रताड़ना से त्रस्त होकर आत्महत्या कर लिया है मृतक की मौत के बाद परिवार में पत्नी और दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे रह गए हैं जिनका रो-रो कर हाल बुरा है सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक ने सुसाइड नोट लिखकर अपने माता-पिता भाई और पुलिस चौकी के सिपाहियों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है पत्र के मुताबिक उसका पिता संतोष कुमार उसे अपना पुत्र नहीं मानता है और संतोष कुमार उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर रहा है सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि चायल चौकी पुलिस के सिपाही भी उसे धमकाते हैं प्रताड़ित करते हैं उसकी सुनवाई नहीं हो रही है जिससे वह दुनिया छोड़कर जा रहा है

जानकारी के मुताबिक राजकुमार हेला का उसके पिता संतोष से विवाद हुआ है पिता से विवाद के बाद युवक फंदे पर झूल गया जिससे युवक की मौत हो गयी मौके पर सुसाइट नोट मिला है छत से लटकते युवक के शव को पत्नी ने जब देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर कानूनी औपचारिकताएं पूरी की पत्नी से तहरीर लेकर पुलिस ने जांच शुरू किया है।

मौत के पहले युवक ने अपने परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जो मकान उसे बंटवारा में मिला है वह मकान उससे छीना जा रहा है जबकि मकान के संपूर्ण कागजात उसके पास हैं मौत के पहले युवक का कहना है कि उस पर फर्जी मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है उसे कानून से न्याय नहीं मिल रहा है वह परेशान पीड़ित है पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर वह कहां जाए मृतक युवक का मौत के पहले कहना था कि चायल चौकी पुलिस उसे धमका रही है मृतक युवक का बचपन में लालन-पालन उसके ननिहाल में हुआ था बाद में उसे हिस्सा बंटवारा कर अलग कर दिया गया है लेकिन अब सवाल उठता है कि पारिवारिक विवाद की सूचना के बाद भी चौकी पुलिस ने युवक की प्रताड़ना को नजर अंदाज कर दिया अंततः न्यान मिलने पर युवक को मौत को गले लगाना पड़ा जिससे एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.