कौशाम्बी29नवम्बर23*दावत में शामिल होने गये परिवार के सुने घर का ताला तोड़कर लाखो की चोरी*
*भरवारी कौशाम्बी* जिले में दावत में शामिल होने गये परिवार के सुने घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखो की चोरी कर ली,चोरों ने नगदी सहित लाखो का सामान पार कर दिया,परिवार दो दिन बाद शाम को घर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई,पीड़ित परिवार ने मंगलवार को घटना की सूचना पुलिस को दी,तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहा सोमवार की रात प्रयागराज के नैनी में एक शादी समारोह में शामिल होने गये परिवार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात व नकदी समेत लगभग छ: लाख का माल पार कर दिया। मंगलवार की रात वापस घर लौटे परिवार को जब चोरी होने की जानकारी हुई तो उन्होंने भरवारी चौकी पुलिस को इसकी लिखित तहरीर दी है।
कोखराज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार भरवारी निवासी संजय कश्यप पुत्र स्व. लक्ष्मी नारायण कश्यप प्लम्बर का काम करता है। संजय के अनुसार वह अपनी मां सरिता देवी व पत्नी को लेकर रविवार को प्रयागराज के नैनी में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। मंगलवार की रात घर वापस लौटे तो घर के बाहर का दरवाजा का कुंडी किसी औजार से काट कर अंदर रखा हुआ बक्सा और आलमारी को तोड़कर उसमें रखा हुआ सोने और चांदी के जेवरात व 60 हजार नकदी सहित लगभग छ: लाख की चोरी कर ले गए।पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की,जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले में कोखराज थाना प्रभारी इंद्र देव ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है,परिजनो की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है,जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
More Stories
भागलपुर26अप्रैल2025*मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने भागलपुर में अनेकों साधन,योजनायें उपलब्ध कराने की बात की।
भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।