कौशाम्बी29नवम्बर23*दावत में शामिल होने गये परिवार के सुने घर का ताला तोड़कर लाखो की चोरी*
*भरवारी कौशाम्बी* जिले में दावत में शामिल होने गये परिवार के सुने घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखो की चोरी कर ली,चोरों ने नगदी सहित लाखो का सामान पार कर दिया,परिवार दो दिन बाद शाम को घर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई,पीड़ित परिवार ने मंगलवार को घटना की सूचना पुलिस को दी,तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहा सोमवार की रात प्रयागराज के नैनी में एक शादी समारोह में शामिल होने गये परिवार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात व नकदी समेत लगभग छ: लाख का माल पार कर दिया। मंगलवार की रात वापस घर लौटे परिवार को जब चोरी होने की जानकारी हुई तो उन्होंने भरवारी चौकी पुलिस को इसकी लिखित तहरीर दी है।
कोखराज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार भरवारी निवासी संजय कश्यप पुत्र स्व. लक्ष्मी नारायण कश्यप प्लम्बर का काम करता है। संजय के अनुसार वह अपनी मां सरिता देवी व पत्नी को लेकर रविवार को प्रयागराज के नैनी में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। मंगलवार की रात घर वापस लौटे तो घर के बाहर का दरवाजा का कुंडी किसी औजार से काट कर अंदर रखा हुआ बक्सा और आलमारी को तोड़कर उसमें रखा हुआ सोने और चांदी के जेवरात व 60 हजार नकदी सहित लगभग छ: लाख की चोरी कर ले गए।पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की,जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले में कोखराज थाना प्रभारी इंद्र देव ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है,परिजनो की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है,जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-