November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी29जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी29जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

[29/07, 7:11 pm] +91 72030 25344: *बकाया वसूली कराने के बहाने चौकी इंचार्ज ने पीड़ित से ले लिया दो हजार रुपए*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के बारियावा पुलिस चौकी इंचार्ज पर बकाया रकम वसूली कराने के बहाने 2000 रुपए पीड़ित से ले लेने का आरोप लगा है पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर चौकी इंचार्ज बारियावा पर झांसा देकर 2000 रुपए वसूली करने का आरोप लगाया है

जानकारी के मुताबिक मुन्नालाल सरोज पुत्र जगरूप निवासी रामपुर थाना चरवा ने 7 वर्षों पहले सुखरानी पत्नी सुखलाल निवासी रामपुर थाना चरवा से एक मकान खरीदा था जिसका उप निबंधक कार्यालय चायल में लिखा पढ़ी भी हुई है 7 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन मुन्ना सरोज को ना तो मकान में कब्जा मिला और उसके द्वारा दी गई 65 हजार रुपए की रकम उसे वापस नही मिली मामले को लेकर पुलिस चौकी इंचार्ज बारियावा को पीड़ित ने पूरा प्रकरण बताया जिस पर पुलिस ने कहा कि 2000 रुपए दे दो हम तुम्हारा 65 हजार रुपए वापस दिला देते हैं पीड़ित ने चौकी इंचार्ज को 2000 रुपए दे दिया लेकिन उसके बाद जमीन बेचने वाली महिला सुखरानी से पीड़ित का 65 हजार चौकी इंचार्ज ने वापस नहीं दिलाया और पीड़ित द्वारा खरीदे गए मकान पर उसे कब्जा भी नहीं दिया गया है एसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित ने कहा कि या तो मकान पर कब्जा दिला दिया जाए या फिर सुखरानी को दिए गए 65 हजार रुपए और उसकी 7 वर्षों की ब्याज सहित रकम ब्याज वापस करा दिया जाए धोखाधड़ी फ्राड करने वाली सुखरानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी कराई जाए और झांसा देकर 2000 रुपए ठगने वाले चौकी इंचार्ज बारियावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके इन्हें निलंबित किया जाए

[29/07, 7:22 pm] +91 63921 77313: *रोजगार मेले का आयोजन*

*कौशाम्बी* जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशाम्बी, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक-31-07-2024 कोआर0एस0एस0 निजी आई0टी0आई0 कनैली, कौशाम्बी के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें निजी क्षे.त्र की विभिन्न कंपनियां के माध्यम से आई0टी0आई0/नॉनआई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण सभी प्रकार के अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेगी।इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट
पर अपना पंजीयन करते हुए अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति/रिज्यूमे के साथप्रातः 10.30 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं।

[29/07, 7:28 pm] +91 98391 01290: *गुटका पान मसाला बेचने वाला स्कूल परिसर से गाँजा की कर रहा है बिक्री*

*चुंबक की तरह चिपक गया प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक*

*विधार्थियो के भविष्य को बर्बाद करने का शिक्षक ने ले रक्खा है ठेका*

*कौशांबी* योगी सरकार में स्थानांतरण नीति पूरी तरह से फेल हो चुकी है मनमानी तरीके से तैनाती पाने में शिक्षक सफल हो रहे हैं जिससे शिक्षा विभाग की पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट होती जा रही है नेवादा विकासखंड क्षेत्र के बारियावा स्थित प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक बीते 12 वर्षों से एक विद्यालय में तैनात है इस मठाधीश शिक्षक ने प्राथमिक विद्यालय बरियावा के कमरे को सफाई कर्मी को किराए पर उठा दिया है बीते दस वर्ष से सफाई कर्मी पूरे परिवार सहित विद्यालय के अंदर रहता है जिससे किराए की वसूली होती है किराए पर स्कूल का कमरा उठाए जाने के बाद छात्रों को बैठने के लिए व्यवस्थाएं नहीं मिलती है विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो चुकी है स्थानीय क्षेत्र के होने के नाते शिक्षक मनमानी पर उतारू है वह ग्राम प्रधान की भी नहीं सुनते हैं इस विद्यालय की स्थित इतनी खराब है कि विद्यालय में पढ़ने वाले विधार्थियो के भविष्य को बर्बाद करने का पूरी तरह से ठेका स्कूल के शिक्षक ने ही ले रक्खा है स्कूल के कमरे को गुटखा पान मसाला बेचने वाले को किराए पर दे दिया गया है और स्कूल परिसर के अंदर गुटका पान मसाला रखा जाता है बताया जाता है कि गुटका पान मसाला बेचने वाला स्कूल परिसर से गाँजा की बिक्री करता है लेकिन स्थानीय चौकी पुलिस भी स्कूल परिसर से बिकने वाले गाँजा की बिक्री पर रोक नहीं लगा रही है बताया जाता है कि यह शिक्षक गांजा पीने का शौकीन है जिससे उसने गांजा बेचने वाले को स्कूल परिसर के कमरे में स्थान दे दिया है गांजा पीने वाले शिक्षक से कैसे बच्चों का भविष्य सुधरेगा यह बड़ा सवाल है लेकिन उसके बाद भी शिक्षा अधिकारियो ने लंबे समय से चुंबक की तरह चिपके शिक्षक का स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में कर शिक्षा व्यवस्था सुधारने की कोशिश नहीं किया है आखिर सवाल उठता है कि स्कूल परिसर को सफाई कर्मी का आवास कैसे बनाया गया है गांजा गुटका बेचने के लिए स्कूल का कमरा कैसे किराए पर दिया गया है यह तमाम सवाल शिक्षक के कारनामे पर खड़े हो गए है मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी भी गम्भीर नही है

[29/07, 8:06 pm] +91 88401 88542: *30 वर्ष पहले खरीदी जमीन पर पड़ोसी अब उत्पन्न कर रहे हैं विवाद*

*कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी संत कुमार सिंह पुत्र रामहित सिंह ने 30 वर्षों पूर्व 24 फरवरी 1994 को गांव के ही देशराज पुत्र राम लखन से मकान और सहन की भूमि खरीदा था जिस पर संत कुमार सिंह बीते 30 वर्षों से लगातार दाखिल काबिज है खरीदी गयी जमीन मकान वा सेहन की भूमि का वह उपयोग कर रहा है लेकिन बीते कुछ दिनों से पड़ोस में रहने वाले झालर की पत्नी मीना देवी ने खरीदी गई जमीन पर विवाद शुरू कर दिया है अपने मैली मददगारों की मदद से सेहत की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश शुरू कर दिया है संत कुमार सिंह के आने जाने के रास्ते में कटीली लड़कियां रखकर कब्जा करने पर महिला तैयार है संत कुमार सिंह ने जब रास्ते में कटीली लड़कियां रखने का विरोध किया तो गाली गलौज और मारपीट पर महिला आमादा हो जाती है महिला के आचरण को देख कर गांव के लोग भी भयभीत हो जाते हैं रास्ते को बाधित किए जाने से संत कुमार सिंह को आने जाने में दिक्कत हो रही है जिसके चलते उन्होंने दूसरे रास्ते से आना जाना शुरू कर दिया है पीड़ित संत कुमार सिंह ने मामले की शिकायत थाना पुलिस को भी दिया कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस पर उसने 6 जुलाई को तहसील समाधान दिवस में भी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसे न्याय नहीं मिल सका है महिला का हवाला देकर जांच करने आए सिपाही चले गए हैं जिससे अपनी खरीदी हुई भूमि पर संत कुमार सिंह काबिज नहीं हो पा रहा है।

[29/07, 10:06 pm] +91 99562 82731: *अर्थदंड से दंडित किया गया तमंचा का अभियुक्त*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र में तमंचा के साथ पकड़े गए अभियुक्त मूलभवन पुत्र छोटेलाल निवासी मलाक भायल थाना कोखराज को थाना पुलिस ने प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाई है सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आर्म्स एक्ट के अभियुक्त को जेल में बिताई गयी अवधि वा 1500 रुपए के अर्थदंड की सजा से दंडित किया गया है अर्थदंड ना अदा करने पर 10 दिन की कारावास की सजा सुनाई गई है

[29/07, 10:06 pm] +91 99562 82731: *थाना मंझनपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की की उद्घोषणा की गई*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली में गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे में फरार अभियुक्तों हासिम उर्फ मोटका पुत्र नसीम वा अख्तर उर्फ अकबर अली निवासी मखदुमपुर बहादुरपुर कोतवाली मंझनपुर के बिरुद्ध अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था लेकिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिसके बाद न्यायालय ने अभियुक्तों के बिरुद्ध धारा 82 के तहत कुर्की उद्घोषणा का निर्देश मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दिया है न्यायालय से आदेश मिलने के बाद मंझनपुर कोतवाली पुलिस 29 जुलाई को अभियुक्तों के घर पहुंची है अभियुक्तों के घर दरवाजे पर 82 की नोटिस चस्पा किया है अभियुक्तों को अदालत में हाजिर होने के लिए पुलिस ने मुनादी कराई है

[29/07, 10:06 pm] +91 99562 82731: *आबकारी अधिनियम के 02 अभियुक्तों को अर्थदंड की सजा*

*कौशाम्बी* कोखराज पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए आबकारी अधिनियम के 02 अभियुक्तों को अर्थदंड की सजा दिलायी गयी अर्थदण्ड अदा ना करमे पर अभियुक्त को 10 दिन वा दूसरे को 15 दिन की कारावास की सजा सुनाई गई है

हीरालाल पुत्र शिवनाथ यादव निवासी असवा थाना कोखराज को जेल में बिताई गयी अवधि वा ढाई हजार रुपए के अर्थदण्ड से न्यायालय ने दंडित किया है अर्थदण्ड अदा ना करने पर अभियुक्त को 10 दिन के कारावास की सजा सुनाई गई है वा भोला सरोज पुत्र जोखू लाल निवासी काकराबाद थाना कोखराज को न्यायालय ने एक हजार रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया है अर्थदण्ड अदा ना करने पर अभियुक्त को 15 दिन के कारावास की सजा सुनाई गई है

[29/07, 10:14 pm] +91 96216 39625: *नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी को 5 वर्ष की सजा*

*कौशाम्बी।**सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बालिका से छेड़खानी के आरोपी शहंशाह पुत्र नसीम अहमद को मुकदमे की सुनवाई के दौरान अदालत ने छेड़छाड़ का दोषी पाया है। छेड़छाड़ के आरोपी शहंशाह पुत्र नसीम अहमद निवासी युसुफपुर थाना सराय अकिल को अदालत ने 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा और 25000 अर्थ दंड की सुनाई है। पुलिस ने प्रभावी पैरवी करते हुए छेड़खानी के अभियुक्त को 05 वर्ष सश्रम कारावास की सजा एवं 25 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा से दंडित कराया है।

[29/07, 10:14 pm] +91 96216 39625: *तमंचा के आरोपी को अर्थ दंड की सजा*

*कौशांबी।**पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के हटवा गांव निवासी अतीक अहमद पुत्र जफर तमंचा के साथ पकड़ा गया था। मुकदमे की सुनाई न्यायालय में चली सुनवाई के दौरान न्यायालय ने तमंचा के आरोपी को जेल में बिताई गई अवधि और 1500 रुपए के अर्थदण्ड से दंडित किया है। अर्थ दंड ना अदा करने पर अभियुक्त को 15 दिन के करावास की सजा सुनाई गई है। थाना पुलिस ने प्रभावी पैरवी करते हुए आर्म्स एक्ट के अभियुक्त को अर्थदंड की सजा दिलायी है।

Taza Khabar