कौशाम्बी29अगस्त25* भवन्स मेहता विद्याश्रम के छात्रों ने हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया**
*भरवारी कौशांबी* भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्म दिन मनाया गया।हांकी में इनकी उपलब्धि को देखते हुए सरकार द्वारा इनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में घोषित किया गया जो साल 2012 से लगातार प्रतिवर्ष पूरे देश में मनाया जाता है।उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह ने समस्त बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि इनका जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद के एक राजपूत परिवार में हुआ था, इनके समय में भारत को तीन बार 1928,1932 एवं 1936 में स्वर्ण पदक मिला, इनकी हॉकी से हिटलर भी कायल हो गया था और इनको जर्मनी में ही नौकरी का आफर दिया था जिसे ध्यानचंद ने ठुकरा दिया था।इनको हॉकी के जादूगर के नाम से भी जाना जाता है।आज के दिन पूरे भारत में इनके जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर निदेशक संदीप सक्सेना ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप जला कर उनका जन्मदिन मनाया।इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह,वरिष्ठ शिक्षक अवधेश मिश्रा सहित समस्त शिक्षक,छात्र एवं अन्य समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।