कौशाम्बी29अगस्त25*रिज़वी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग,में कॉलेज के टशनबाज़ का आयोजन*
*कौशांबी।* डॉ. रिज़वी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, करारी में 93.5 RED FM द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम “कॉलेज के टशनबाज़” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंजीनियरिंग छात्रों के लिए उनकी प्रतिभाओं और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत मंच था। कार्यकम में ट्रस्ट के सचिव कर्रार हुसैन कुलसचिव सरताज आलम, प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती मंतशा हसीब एवं वरिष्ठ शिक्षकगण चिंतामणि पाण्डेय, हिमांशु जायसवाल, वीरेन्द्र साहू, सौरभ सिंह, विकास शर्मा, श्वेता सोनकर, सुधांशु शर्मा, हसनैन हैदर, हामिद अहमद, मंतशा रशीद एवं शुभम पाल आदि उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम को आरजे गोविंद द्वारा होस्ट किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी सोच और हुनर को साझा करने का अवसर प्रदान करना था। रेड एफएम के द्वारा किए गए इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं, क्विज़ और मनोरंजन गतिविधियों का समावेश किया गया, जिससे छात्रों को अपने सहपाठियों के साथ नेटवर्किंग करने का भी मौका मिला।छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में छात्रों ने न केवल मजेदार और रोचक गतिविधियों में हिस्सा लिया बल्कि बेहतर प्रदर्शन किया।
More Stories
मुम्बई30अगस्त25*विश्व मानवाधिकार संगठन जागरूकता/शामिल होना।
कौशाम्बी30अगस्त25*रिज़वी डिग्री कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता बी.ए. बनाम बी.एस सी के बीच आयोजित*
कौशाम्बी30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें