कौशाम्बी29अक्टूबर23*कलश यात्रा से भक्तिमय हुआ दारानगर का वातावरण*
*एक लाइन में कलश सर पर उठाए दिखी महिलाए*
*अखंड भारत संदेश*
*कौशाम्बी* दारानगर में धार्मिक परिधानों से सुसज्जित महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश रखकर नगर में निकली तो यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई, नगर का वातावरण भक्ति मय हो गया।रविवार को नगर पंचायत दरानगर के ओम महाराज हनुमान मन्दिर पहुंचे हनुमान मंदिर की पूजा कर बडी दरबार पहुंचे, जहां राम भगवान की पूजा अर्चना की, इसके बाद पीले व लाल वस्त्रों से सुसज्जित 108 महिलाओं ने सिर पर कलश रखे,ओम महाराज सिर पर श्रीमद्भागवत रखकर कलश यात्रा के आगे आगे चले। बैंड बाजों की धुन के साथ यात्रा दारानगर, हनुमान मन्दिर होते हुऐ बड़ी दरबार में पूजा अर्चना एवम् जल पान हुआ इसके बाद कलश यात्रा दरानगर के म्योहारा पहुंचकर मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना कराई गई। जगह-जगह यात्रा का स्वागत कर छतों से पुष्प वर्षा की गई। कथा व्यास अखिलेश् महराज ने हरि संकीर्तन किया। श्रीमद् भागवत कथा के महत्व को बताया,उन्होंने कहा कि बिना हरि की कथा के संतों का समागम नहीं होता है। कथा का श्रवण लोगों को करना चाहिए। इससे प्रभु के नजदीक पहुंचने का अवसर जीव आत्मा को प्राप्त होता है इस दौरान प्रभाकर शुक्ला, नमो नारायण तिवारी, सुधाकर शुक्ला, भास्कर शुक्ला, अतुल तिवारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व नगर के संभ्रांत लोग मौजुद रहें है।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला