कौशाम्बी28सितम्बर23*मंगल गीतों के साथ बड़े धूमधाम से पूरे जिले में गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन*
*कौशाम्बी* पूरे जिले के विभिन्न कस्बे ग्रामीण क्षेत्रों में 10 दिनों तक गणेश महोत्सव की घूम रही भक्ति गीतों से जिले के नगर कस्बे ग्रामीण क्षेत्र गूंज रहे थे प्रतिदिन सुबह और शाम को गणेश पंडाल में पूजा आरती भजन कीर्तन बड़े उत्साह के साथ कर भक्त जनों ने गणेश महोत्सव मनाया यज्ञ अनुष्ठान पूर्णाहुत के बाद गुरुवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भक्ति गीतों के साथ नाचते गाते हुए भक्तों ने किया
जिले के करारी कस्बा भरवारी बाजार मंझनपुर मुख्यालय सराय अकिल अझुवा सहित विभिन्न कस्बो में पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमा में गणेश महोत्सव के दौरान पूजा आरती भजन कीर्तन से लेकर यज्ञ अनुष्ठान और गणेश प्रतिमा की विसर्जन में महिला बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 10 दिनों तक लगातार पूरा जिला गणेश भक्ति में लीन रहा यज्ञ अनुष्ठान के साथ गणेश पंडाल में विशाल भंडारे का भी आयोजन भक्तों द्वारा प्रतिदिन किया गया गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान पूरे दिन रास्ते में भक्तों द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पा चप्पा पर पुलिस के जवान मौजूद रहे
मंझनपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा चक में गणेश मूर्ति विसर्जन सकुशल संपन्न हुआ गाजे बाजे के साथ नाचते गाते झूमते गणेश भक्तों ने मूर्ति विसर्जन किया महिला बच्चे भी गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्ति में लीन होकर जयकारा लगाते हुए साथ-साथ चल रहे थे बड़ी शांतिपूर्ण तरीके से पूरे जिले में गणेश प्रतिभाओं का विसर्जन हो गया है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की