कौशाम्बी28सितम्बर23*छत के रास्ते घर के भीतर घुसे चोर लाखों का उठा ले गया सोने चांदी का जेवर और नगद
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत कशिया पूर्व गांव के अखाड़ा बाग में एक घर में बीती रात छत के सहारे भीतर घुसे चोर घर की अलमारी बक्सा तोड़कर के उसमें रखा सोने चांदी का जेवर नगद रुपए सहित लाखों कीमत का सामान उठा ले गए हैं मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए हैं सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की है लेकिन किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कासिया पूर्व गांव के अखाड़ा बाग में राम प्रसाद पाल घर बना कर रहते हैं बीती रात छत के सहारे उनके घर के भीतर चोर घुस गए और घर की अलमारी व बक्से को तोड़ दिया अलमारी बक्से में रखें सोने के मंगलसूत्र झुमका मंगलसूत्र चांदी की चेन पट्टी नगद रुपए सहित लाखो कीमत का सामान चोर उठा ले गए हैं परिवार के लोगों ने जब अलमारी और बक्सा टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए हैं परिवार में कोहराम मच गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना के खुलासा के करीब नहीं पहुंच सकी है इलाके में इसके पहले भी कई घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन खुलासे के मामले में पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की