August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28मई24*समाजसेवी लोगों ने ठंडा शरबत पिलाकर प्यासे लोगों की बुझाई प्यास*

कौशाम्बी28मई24*समाजसेवी लोगों ने ठंडा शरबत पिलाकर प्यासे लोगों की बुझाई प्यास*

कौशाम्बी28मई24*समाजसेवी लोगों ने ठंडा शरबत पिलाकर प्यासे लोगों की बुझाई प्यास*

*कौशाम्बी* नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के शरीफाबाद तिराहे पर मंगलवार दोपहर फिशर गर्मी से राहत दिलाने हेतु राहगीरों को शीतल शरबत का वितरण किया गया. उमसभरी गर्मी में ठंडा शरबत पीकर के राहगीरों ने राहत की सांस ली आपको बता दें कि शीतला धाम निवासी लक्ष्मी नारायण मोदनवाल एवं राम शंकर मोदनवाल की ओर से पिछले 14 वर्षों से अपनी स्वर्गीय मां कृष्णा देवी मोदनवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष शीतल शरबत का वितरण कर राहगीरों की प्यास बुझाई जाती है स्वर्गीय कृष्णा देवी के पुत्र लक्ष्मी नारायण मोदनवाल ने बताया कि माता जी की याद में शरबत वितरण कर उन्हें बहुत सुकून मिलता है और वह लोगों को शरबत पिलाकर अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. शरबत वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी होरीलाल गौतम संदीप कुमार संतोष जायसवाल आदि लोगो का विशेष योगदान रहा.

Taza Khabar