कौशाम्बी28मई24*समाजसेवी लोगों ने ठंडा शरबत पिलाकर प्यासे लोगों की बुझाई प्यास*
*कौशाम्बी* नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के शरीफाबाद तिराहे पर मंगलवार दोपहर फिशर गर्मी से राहत दिलाने हेतु राहगीरों को शीतल शरबत का वितरण किया गया. उमसभरी गर्मी में ठंडा शरबत पीकर के राहगीरों ने राहत की सांस ली आपको बता दें कि शीतला धाम निवासी लक्ष्मी नारायण मोदनवाल एवं राम शंकर मोदनवाल की ओर से पिछले 14 वर्षों से अपनी स्वर्गीय मां कृष्णा देवी मोदनवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष शीतल शरबत का वितरण कर राहगीरों की प्यास बुझाई जाती है स्वर्गीय कृष्णा देवी के पुत्र लक्ष्मी नारायण मोदनवाल ने बताया कि माता जी की याद में शरबत वितरण कर उन्हें बहुत सुकून मिलता है और वह लोगों को शरबत पिलाकर अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. शरबत वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी होरीलाल गौतम संदीप कुमार संतोष जायसवाल आदि लोगो का विशेष योगदान रहा.
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट