September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी28नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[28/11, 6:39 pm] +91 96216 39625: *02 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन*

*कौशाम्बी।**जिला सेवा योजन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 02 दिसम्बर 2023 को कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र भगवती टावर, सरांय अकिल के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।

[28/11, 7:07 pm] Anil: *ग्राम पंचायत-गम्भीरा पूरब एवं मिर्जापुर जवई में 29 नवम्बर को आयोजित होगा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम*

*कौशाम्बी* विकास खण्ड सिराथू की ग्राम पंचायत-गम्भीरा पूरब में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं मिर्जापुर जवई में 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 29 नवम्बर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से प्रधानमत्री का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा

[28/11, 7:07 pm] Anil: *अवैध तरीके से संचालित तीन अस्पताल सीज*

*कौशाम्बी* मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन मे डा० हिन्द प्रकाश मणि, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डा0 कृष्ण देव सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम ने मुख्यालय मंझनपुर के अपंजीकृत/ बिना नवीनीकरण के संचालित निजी चिकित्सालयों का भ्रमण करते हुये कार्यवाही की गयी। सर्वप्रथम टीम मिड सिटी हास्पिटल, ओसा रोड मंझनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डा० वीरेन्द्र मौर्या जो कि सामु० स्वा० केन्द्र, कडा कौशाम्बी मे आयुष चिकित्सक के पद पर संविदा पर कार्यरत है, उपस्थित मिले। इस बावत डा० हिन्द प्रकाश मणि द्वारा उनसे अपनी ड्यूटी पर उपस्थित न होकर प्राइवेट हास्पिटल संचालित करने पर पूछा गया तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया गया। डा0 वीरेन्द्र से मिड सिटी का पंजीकरण /नवीनीकरण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने को कहा गया तो उनके द्वारा नही प्रेषित किया जा सका। तत्कम मे डा0 हिन्द प्रकाश मणि, उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मिड सिटी हास्पिटल का नवीनीकरण न होने पर सील कर दिया गया। इसके बाद टीम फार्च्यून हास्पिटल, ओसा रोड, मंझनपुर पहुँची। जहाँ प्रबंधक से हास्पिटल का पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रेषित किये जाने को कहा गया, किन्तु उनके द्वारा नही दिखाया जा सका। फार्च्यून हास्पिटल पंजीकरण न होने पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। इसके बाद प्रत्यूष हास्पिटल, ओसा रोड, मंझनपुर कौशाम्बी का निरीक्षण किया। प्रत्यूष हास्पिटल मे प्रबंधक से पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाने को कहा गया। जिसमे यह पाया गया कि उक्त हास्पिटल का नवीनीकरण नही हुआ है। बिना नवीनीकरण के संचालित होने पर प्रत्यूष हास्पिटल को टीम द्वारा सील किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुष्पेन्द्र ने मीडिया के माध्यम से ऐसे समस्त संचालकों जो कि बिना पंजीकरण /नवीनीकरण कराये अवैध रूप से चिकित्सीय कार्य मे लिप्त है को कडी चेतावनी देते हुये सचेत किया है कि वे तत्काल अपने-अपने प्रतिष्ठानों का पंजीकरण/ नवीनीकरण करा लें। यदि टीम के निरीक्षण मे कोई भी चिकित्सा प्रतिष्ठान अवैध रूप से संचालित पाये जाते है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि डा० वीरेन्द्र के विषय मे कई शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि वे अपनी ड्यूटी मे न जाकर प्राइवेट प्रैक्टिस करतें है उसका प्रमाण भी आज प्राप्त हो गया है। डा० वीरेन्द्र के विरूद्ध संविदा कर्मचारी मानव संसाधन नीति के तहत जो भी नियमानुसार कार्यवाही होगी की जायेगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.