April 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28नवम्बर23*एमबीओ कालेज में दो दिवसीय खेल का किया गया आयोजन*

कौशाम्बी28नवम्बर23*एमबीओ कालेज में दो दिवसीय खेल का किया गया आयोजन*

कौशाम्बी28नवम्बर23*एमबीओ कालेज में दो दिवसीय खेल का किया गया आयोजन*

*टेढ़ीमोड़ कौशाम्बी* सिराथू ब्लाक के झंडापुर में स्थित एम बी ओ कालेज में मंगलवार को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें खो खो में नौसीन प्रथम और सुधा द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर की हुई दौड़ में मोहम्मद शोएब प्रथम, तहरीन द्वितीय व अशोक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कब्बड़ी प्रतियोगिता में शकील , नूर अली, अकरम, फरहान, अशोक, अश्वनी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासचिव बसपा नन्हे सिंह ने जीते हुए प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के प्रबंधक असहद रजा भी उपस्थित रहे । पुरस्कार वितरण के बाद उन्होंने कहा की इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना सर्वस्व दमखम दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। उन्होंने सभी विजेताओं सहित स्कूल के समस्त बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में कुलदीप, आकाश, राजेंद्र, बीनू, नेहा, आशा, नीतू, रेखा, प्रियंका, पुष्पा सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.