कौशाम्बी28अगस्त*विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*
*कौशाम्बी* जनपद न्यायाधीश निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मेें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आभा पाल की अध्यक्षता में विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन दलित विकास एवं सामाजिक उत्थान समिति नेहरू नगर गल्ला मण्डी मंझनपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कनौजिया के सौजन्य से आयोजित कराया गया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सेक्स कर्मियों को मेडिकल से सम्बन्धित सुविधायें बच्चों के लिए शिक्षा उनके अधिकार एवं अन्य सम्बन्धित जानकारी विस्तार से बतायी गयी शिविर में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता अख्तर अहमद खान द्वारा सेक्स कर्मियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। शिविर में उपस्थित समिति के मैनेजर संजय कनौजिया द्वारा सभी कर्मियों को जागरूक किया गया
More Stories
भागलपुर09दिसम्बर24*शहर के अतिक्रमणकारियों पर चला नगर -निगम प्रशासन का बुलडोजर*
चमौली09दिसम्बर24*बर्फबारी के चलते बर्फ की सफेद चादर से ढका बद्रीनाथ धाम और आसपास के कई इलाके*
नैनीताल09दिसम्बर24*नगला बाईपास जंगल से युवक का शव बरामद, हाथियों के हमले में मौत की आशंका,