कौशाम्बी28अगस्त*एकल अभियान के तहत आचार्यों को बांटी गई शिक्षण सामग्री*
*कौशांबी।**एकल अभियान के तहत एकल विद्यालय अभियांचल कौशांबी के संच चायल की मासिक अभ्याष वर्ग मनौरी स्थित बाला जी वाटिका में संपन्न किया गया जिसमे समाज सेवी राजेंद्र केशरवानी ने सरस्वती मां एवं भारत मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। माल्यार्पण के पश्चात एकल अभियान की महिला समित अध्यक्ष श्रीमती विनीता गुप्ता द्वारा सभी आचार्य भाई और बहनों को शिक्षण सामग्री वितरित किया गया। वितरण के दौरान अंचल अभियान प्रमुख कृष्ण मूरत संच प्रमुख चायल आशीष कनौजिया,आचार्य काजल ,पूनम ,आकाश , मोनिका,लालती, पिंकी, रूबी , अनूपा,सरिता,उर्मिला,आशा, निशा अनिता,अंजली,विनीता, अंजू,ममता सहित आदि लोग इस दौरान उपस्थित रहें।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,