कौशाम्बी28अक्टूबर23*सदियों पुराना दो दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन संपन्न*
*महिला पहलवानो ने अपने अपने कला का प्रदर्शन किया*
*कल्यानपुर कौशांबी।**तहसील सिराथू के अंतर्गत ग्राम खोजवापुर मलाक़ रेज़मा में सदियों पुराना ढेडिया के दिन दो दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन होता चला आ रहा है दिनांक 27 अक्टूबर व 28 अक्टूबर 2023 को दंगल और मेला संपन्न हुआ मेला और दंगल देखने के लिए इलाके के तमाम गांव के हजारों लोग उपस्थित हुए दंगल में कई प्रांतों के नामी गिरामी पहलवानो ने अपने अपने कला का प्रदर्शन किया दर्शकों ने तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया दंगल मैदान में महिला पहलवानों में पूनम कानपुर और नीलम हरियाणा के बीच घंटो कुश्ती का प्रदर्शन होता रहा अंततः नीलम पहलवान हरियाणा ने कानपुर की पूनम पहलवान को मात देते हुए विजय श्री हासिल किया।दंगल चैंपियन रामकिशन पहलवान बम्हरौली रहे और तहसील चैंपियन सुरजीत सैदराजे पुर रहे इन दोनों पहलवानों के सामने कोई पहलवान लड़ने के लिए नहीं आए।दंगल में कई पहलवानों ने अपने अपने कला का प्रदर्शन करके दर्शकों को बहुत आनंदित किया। अंत में दंगल चैंपियन और तहसील चैंपियन पहलवानों को स्वर्गीय महेश्वरी प्रसाद पटेल स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया मेला और दंगल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजेश कुमार उर्फ बब्बूल मिश्र और संचालन थानेश्वर सिंह पटेल एवं त्रिलोकी सिंह पटेल ने किया।मेला और दंगल का आनंद क्षेत्रीय जनता और दूर दराज के लोगों ने भरपूर लिया।
*नथन पटेल पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र कल्याणपुर कौशाम्बी 9415256811*
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*