कौशाम्बी28अक्टूबर23*संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी मिली अधेड़ की लाश*
*कड़ा कौशांबी* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत हब्बू नगर सिपाह गांव के आम के बगीचे में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की लाश पेड़ से लटकती मिली है लाश लटकती देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी है मौके पर पहुंची कड़ा धाम थाना पुलिस में मृतक व्यक्ति का शव पेड़ से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक व्यक्ति की पहचान सटकु उम्र 40 वर्ष पुत्र मैकू लाल निवासी रामपुर बढनावा के रूप में हुई है जानकारी मिलते ही मौके पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गए हैं घटनास्थल पर कोहराम मचा हुआ है
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*