कौशाम्बी28अक्टूबर23*फरियादियों के साथ न्याय पूर्ण हो समस्याओं का निस्तारण*
*समाधान दिवस में एसओ कोखराज ने की जनसुनवाई*
*कोखराज कौशाम्बी* समाधान दिवस में कोखराज थाना में फरियादियों की समस्याओं को कोतवाल ने सुना और न्याय दिलाने के लिए कानूनगो व लेखपाल को कहा शिकायती पत्रों को सुनते हुए कोतवाल ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाए उन्होंने कहा कि निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी जबकि एक मामला जबरन हरे महुआ का पेड़ जो गोदाम पर राला में काटने का आया था जिस जमीन में मुकदमा चल रहा था उसी में वन विभाग हरा महुआ कटा रहा था तभी दूसरे मालिक को यह जानकारी हुई तो उसने थाना समाधान में एसओ कोखराज से लिखित शिकायत दर्ज करायी जिस पर लेखपाल से जानकारी ले कर तत्काल हरे पेड़ को काट रहे लकड़ी माफियाओं को बुलाया और कहा कि जब तक निर्णय न हो तब तक कोई भी पक्ष लकड़ी नही ले जायेगा।
More Stories
लखनऊ25जनवरी25**यूपी पुलिस के 17 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा
शामली25जनवरी25*शामली में घर पर सो रही महिला को बदनीयती से पड़ोसी ने पकड़ा, पुलिस को दीं तहरीर शामली।
पुणे25जनवरी25*मोड़ पर पलट गया सीमेंट मिक्सर वाहन, दोपहिया वाहन पर गिरा, दो छात्राओं की मौके पर मौत