कौशाम्बी27सितम्बर23*ससुरालियों ने दामाद को पीटा,बीच बचाव करने गए 2 पड़ोसी जख्मी*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के ग्राम सभा कनवार के मजरे मेडीपुर में बुधवार की सुबह बेटी की ससुराल पहुंचे ससुरालियों ने अपने ही दामाद को पीटने लगे बीच बचाव करने गए 2 पड़ोसी घायल हो गए। कनवार के मजरा मेडीपुर निवासी अखिलेंद्र पुत्र जयचंद्र ने अझुवा चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया उसकी पत्नी आरती देवी शादी के बाद से ही बीमार रहती है बुधवार की सुबह उसके ससुराली ,साला सहित घर आकर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया उसकी मां और छोटे भाई से मारपीट करने लगे पड़ोसी धनराज पुत्र पितम्बर बीच बचाव करने गए तो उसे भी पीटकर लहूलुहान कर दिया पीड़ित ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है वहीं सूचना पर चौकी पुलिस ने जख्मियों को इलाज कराते हुए कार्रवाई में जुट गई है
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की