August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27सितम्बर23*ससुरालियों ने दामाद को पीटा,बीच बचाव करने गए 2 पड़ोसी जख्मी*

कौशाम्बी27सितम्बर23*ससुरालियों ने दामाद को पीटा,बीच बचाव करने गए 2 पड़ोसी जख्मी*

कौशाम्बी27सितम्बर23*ससुरालियों ने दामाद को पीटा,बीच बचाव करने गए 2 पड़ोसी जख्मी*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के ग्राम सभा कनवार के मजरे मेडीपुर में बुधवार की सुबह बेटी की ससुराल पहुंचे ससुरालियों ने अपने ही दामाद को पीटने लगे बीच बचाव करने गए 2 पड़ोसी घायल हो गए। कनवार के मजरा मेडीपुर निवासी अखिलेंद्र पुत्र जयचंद्र ने अझुवा चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया उसकी पत्नी आरती देवी शादी के बाद से ही बीमार रहती है बुधवार की सुबह उसके ससुराली ,साला सहित घर आकर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया उसकी मां और छोटे भाई से मारपीट करने लगे पड़ोसी धनराज पुत्र पितम्बर बीच बचाव करने गए तो उसे भी पीटकर लहूलुहान कर दिया पीड़ित ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है वहीं सूचना पर चौकी पुलिस ने जख्मियों को इलाज कराते हुए कार्रवाई में जुट गई है

Taza Khabar