कौशाम्बी27मार्च24*टिकट के दावेदारी से निराश हुए कौशांबी सांसद विनोद सोनकर*
*कौशांबी सांसद ने वॉल पेंटिंग से हटाया अपना नाम और निशान भी हटाया*
*कौशाम्बी* लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से टिकट न मिलने की उम्मीद के बाद कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने दीवारों में वॉल पेंटिंग को मिटवाना शुरू कर दिया है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है आगामी लोकसभा 2024 का बिगुल भर चुका है जिस पर कौशांबी सांसद विनोद सोनकर के विपक्ष वर्तमान सांसद विनोद सोनकर को कौशांबी से टिकट दोबारा ना मिल सके कौशांबी जनपद में जन-जन की यही मनसा रहेगी लोगों का कहना है कि कौशांबी सांसद ने जनपद में विकास कुछ नहीं किया है जिस पर सांसद की बड़ी ही खिल्ली उड़ाई गई जिस पर भाजपा के शीर्ष नेताओं ने विचार विमर्श करते हुए विनोद सोनकर को कौशांबी लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ाने का निर्णय लिया जिस पर कौशांबी सांसद ने दीवाल पर वॉल पेंटिंग कराया था जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद अमित शाह जिंदाबाद भाजपा पार्टी जिंदाबाद और कमल का निशाना बनवाया था वर्तमान सांसद को जैसे ही खिल्ली उड़ाने की आहट मिली तो सांसद ने वॉल पेंटिंग को तत्काल प्रभाव से मिटवा दिया इससे यह साबित हो गया कि कौशांबी संसदीय सीट से वर्तमान सांसद बहुत तेजी से नाराज है। भाजपा में गुटबाजी के चलते सांसद को टिकट मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश