कौशाम्बी27मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[27/05, 7:54 pm] +91 96706 43576: *पाइप लाइन के लिए गड्ढा खोदकर फरार हुआ ठेकेदार सो गया कुंभकर्णी नींद*
*दस दिन से परेशान ग्रामीणों में आक्रोश, जल्द करेंगे धरना प्रदर्शन*
*योगी सरकार को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं अधिकारी*
*कौशाम्बी।* योगी सरकार ने हर घर जल योजना के अंतर्गत गांव गांव में पानी टंकी के निर्माण के साथ हर घर पानी पहुंचाने की योजना लागू की है जिससे कोई ज्यादा परेशान न हो इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त आदेश दे रखा है उन्ही अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के जिम्मे कार्य छोड़कर अपना पलरा झाड़ लिया ठेकेदारों को यह आदेश दिया गया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए जिस सड़क को खोदेंगे उसे पहले की तरह समतल कर देंगे ताकि ग्रामीणों को आने जाने परेशानी न हो लेकिन लापरवाह ठेकेदार तो पाइप लाइन के लिए गड्ढा खोदकर फरार हो गए हैं।
ताजा मामला मंझनपुर विकास खण्ड से सटे आदर्श नगर पंचायत करारी के बगल में गुलाम नूर का पूरा मजरा गुलामीपुर का है जहां पर लापरवाह ठेकेदार ने दस दिन पहले गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदवा दिया लेकिन अभी तक उसे समतल नहीं करवाया जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हो जाता तो धरना प्रदर्शन करेंगे।
फिलहाल ग्रामीणों ने आला अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए लापरवाह और निरंकुश ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रास्ते को मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
अब देखना यह है कि क्या लापरवाह ठेकेदार अपनी कुंभकर्णी नींद से जागकर गांव के रास्ते को सही कराएंगे या फिर योगी सरकार के सभी नियम हवा हवाई साबित हो जायेंगे।
[27/05, 8:06 pm] +91 99191 96696: *उद्यान विभाग नर्सरी की चहारदीवारी निर्माण में जमकर धांधली*
*उद्यान इंस्पेक्टर के काम रुकवाने के बाद भी नही रुका घटिया निर्माण*
*उद्यान मंत्री का चहेता ठेकेदार चहारदीवारी बनाने में लूट रहा है उद्यान विभाग का खजाना*
*कौशाम्बी।* उद्यान विभाग की नर्सरी में चहारदीवारी के निर्माण में ठेकेदार जमकर धांधली कर रहा है घटिया सामग्री से उद्यान विभाग नर्सरी की चहारदीवारी बनाई जा रही है शिकायत के बाद भी घटिया निर्माण पर रोक नहीं लगाई गई है योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था पर उद्यान विभाग के मंत्री का चहेता ठेकेदार भारी पड़ गया है उद्यान निदेशालय से कौशांबी जिले के राजकीय उद्यान विभाग की नर्सरी बालीपुर टाटा में चारों ओर चाहर दीवारी का निर्माण करने के लिए 50 लाख रुपए से अधिक का बजट स्वीकृत करने के बाद ठेकेदार को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई बताया जाता है कि ठेकेदार उद्यान मंत्री का कारखास है और उन्हीं के निर्देश के चलते यहां विभागीय अफसर को वह बलाए ताक पर रखता है उद्यान विभाग की नर्सरी में तीसरे दर्जे के पीली ईट से निर्माण किया जा रहा है सीमेंट बालू के मिश्रण का अनुपात भी नियम विरुद्ध लगाया जा रहा है सीमेंट की जुड़ाई के बाद जोड़े गए दीवार को पानी से पूरी तरह तराई नहीं किया जा रहा है जिससे सीमेंट बालू का मिश्रण राख बन कर रह जाएगी। उद्यान विभाग की नर्सरी में जब घटिया निर्माण की जानकारी उद्यान विभाग के अधिकारियों को लगी तो इंस्पेक्टर प्रमोद को विभाग ने निर्माण स्थल पर भेज कर निर्माण के गुणवत्ता की जांच कर हकीकत देखने का निर्देश दिया प्रमोद ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर ठेकेदार द्वारा लगाए जा रहे दो ईट को आपस में टकराया तो ईट चूर-चूर हो गया मौके पर तीसरे दर्जे की घटिया क्वालिटी के पीली ईट का दो चट्टा लगा हुआ था सीमेंट बालू का मिश्रण भी मानक से बहुत खराब था जिस पर प्रमोद ने चाहर दिवारी के निर्माण रोकने का ठेकेदार को निर्देश दिया लेकिन ठेकेदार तो उद्यान मंत्री का चहेता है उसके लिए विभागीय अधिकारी कर्मचारी ठेंगे पर हैं उसने विभाग के इंस्पेक्टर की बात नहीं मानी और घटिया क्वालिटी के तीसरे दर्जे की पीली ईट से चाहर दीवारी का निर्माण शुरू रखा है उद्यान मंत्री का यह चहेता ठेकेदार निर्माण लागत का 30 प्रतिशत में निर्माण पूरा कर 70 प्रतिशत की रकम घोट जाना चाहता है घटिया निर्माण को विभागीय अफसर विवशता से देख रहे हैं वह ठेकेदार के साथ कुछ कर नहीं पा रहे हैं और मंत्री का चहेता ठेकेदार विभाग की रकम पर खुलेआम डाका डाल रहा है अब मंत्री जी तो कौशांबी के निर्माण की गुणवत्ता देखने नहीं आएंगे जिससे उन्हें ठेकेदार गुमराह करने में सफल हो जाएगा और सरकारी बजट लूटकर वह फरार हो जाएगा फिर शिकायत होती रहे जांच होती रहे जांच में लीपापोती होती रहेगी इसलिए घटिया निर्माण को रोकना होगा और मंत्री के चहेते ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करा कर उस पर कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। घटिया निर्माण पर रोक लगाए जाने की आवाज आम जनता ने भी बुलंद की है अधिकारी को भी शिकायती पत्र दिया गया था लेकिन उसके कई दिन बाद भी घटिया निर्माण पर रोक नहीं लग सका है जिससे योगी सरकार में भ्रष्टाचार मुक्त की बात करना बेमानी लगने लगा है ठेकेदार के निर्माण पर यदि रोक नहीं लगाई गई तो उद्यान विभाग का खजाना ठेकेदार के लूटने से कोई नहीं रोक सकता निर्माण की हकीकत उजागर करनी होगी जिससे उद्यान मंत्री को भी मालूम हो सके कि उनके साथ में रहने वाले लोग स्वार्थी है और उन्हें भी गुमराह करने से नहीं चूक रहे हैं इस संबंध में जिला उद्यान कार्यालय से बात करने पर बताया गया की घटिया निर्माण हो रहा है लेकिन ठेकेदार मान नहीं रहा है।
[27/05, 8:17 pm] +91 98391 01290: *विवाहिता की मौत के आरोपी पति ससुर सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के रामसहाई पुर गांव में विवाहिता की मौत में पुलिस द्वारा दहेज़ हत्या के 03 वांछित अभियुक्तों द्वारिका प्रसाद पांडे पति नरेंद्र कुमार पांडे ससुर विमला देवी पांडे सास को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा गया।
जानकारी के अनुसार अशोक कुमार मिश्रा निवासी पछौन्हा थाना कमासिन जिला बांदा ने अपने पुत्री शिरांशी की शादी 20 अप्रैल 2024 को द्वारिका प्रसाद पुत्र नरेंद्र कुमार पांडेय निवासी रमसाहाई पुर थाना पइंसा के साथ धूमधाम से की थी शादी में 6 लाख नगद सहित सोने चांदी का जेवर फर्नीचर कपड़ा बर्तन बिस्तर आदि 10 लाख से अधिक का सामान दिया था शादी में मायके से विदा होकर ससुराल पहुँची बेटी वापस मायके नहीं पहुँची कई बार उसके माता-पिता ने शादी के बाद उसे वापस मायके भेजने के लिए कहा लेकिन ससुराल के लोग दहेज में सामान कम मिलने की डिमांड को लेकर विवाद करते रहे और शिरांशी की विदाई नहीं की शादी के 34वें दिन बेटी के पिता अशोक कुमार को सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है माता-पिता भाई सहित तमाम लोग रमसाहाई पुर गांव पहुंच गए जहां मायके के लोगों ने शिवांशी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा है विवाहिता के हत्या में पुलिस ने उसके पति द्वारिका पांडेय उसके ससुर नरेंद्र कुमार पांडेय सास बिमला देवी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से तीनो को जेल भेज दिया गया
[27/05, 8:17 pm] +91 98391 01290: *मारपीट का वारंटी गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* महेवाघाट थाना पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त शिव पूजन निवासी बैरागी पुर को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेजा गया मारपीट साइड विभिन्न मामले में शिवपूजन के विरुद्ध वारंट जारी हुआ था जिस पर उसकी गिरफ्तारी हुई है
[27/05, 8:17 pm] +91 98391 01290: *70 वाहनों का पुलिस ने किया ई चालान*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद स्तर पर थाना पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस अभियान में दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन को थाना पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा चेक किया गया चेकिंग के दौरान 70 वाहनों के विरुद्ध ई चालान की कार्रवाई पुलिस द्वारा की है
[27/05, 8:38 pm] +91 96216 39625: *चार सवारी का परमिट भरते हैं 10 सवारी देखती रहती है पुलिस और एआरटीओ*
*प्रतिदिन वाहन जांच के नाम पर बाइक सवारों की पुलिस खड़ी कर देती है सामंत*
*मंझनपुर से भरवारी मूरतगंज महंगाव होते हुए इलाहाबाद की सड़क पर प्राइवेट बसें भी गलत तरीके से सड़कों पर दौड़ रही है*
*कौशाम्बी।**गलत तरीके से सड़कों पर चलने वाले विक्रम अप्पे ऑटो वाहनों की जांच पड़ताल के लिए बनाए गए कानून नियम और सरकार द्वारा बार-बार भेजे गए आदेश के बाद भी यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका है। योगी सरकार के लगभग 7 वर्षों के कार्यकाल के बाद भी यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। चौपट यातायात व्यवस्था के चलते रोज दुर्घटनाएं होती है। जांच के नाम पर केवल बाइक सवारो का शोषण किया जा रहा है। सड़क पर दौड़ने वाले विक्रम ऑटो अप्पे वाहनों में चार से 6 सवारी का परमिट लेने के बाद 10 और 12 सवारी भरकर ओवरलोडिंग तरीके से पूरे दिन सड़कों पर वाहन दौड़ते हैं। आधे से अधिक वाहन चालकों के पास चालक का कामर्सियल लाइसेंस नहीं है लेकिन फिर भी सड़क पर वाहन दौड़ते हैं। दो तिहाई वाहनों की नंबर प्लेट और उनके वाहन एआरटीओ द्वारा बनाए गए नियमों को पूरा नहीं करते हैं लेकिन उसके बाद भी विक्रम अप्पे और ऑटो सड़क पर बेखौफ तरीके से दौड़ते हैं।
पूरे दिन डामर सड़क पर वाहन को खड़ा करके सवारी भरी जाती है। काली सड़क वाहन स्टैंड बन गया है। सड़क पर अचानक गाड़ी रोककर सवारियां उतारी जाती है लेकिन फिर भी इन वाहन चालकों पर कार्यवाही नहीं होती है। आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के विभिन्न सड़कों में 3000 से अधिक विक्रम अप्पे ऑटो सड़क पर प्रतिदिन सवारी ढोने में लगे हैं। ई रिक्शा व अन्य साधन अलग से सड़क पर सवारी ढोते देखे जाते हैं। मंझनपुर से भरवारी मूरतगंज महंगाव होते हुए इलाहाबाद की सड़क पर प्राइवेट बसें भी गलत तरीके से सड़कों पर दौड़ रही है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। योगी सरकार के निर्देश एआरटीओ पर लागू नहीं होता है। बालू के ओवरलोड वाहन भी पूरे दिन सड़कों पर दौड़ रहे हैं।
सड़कों पर दौड़ने वाले विक्रम ऑटो अप्पे पर इस कदर से यातायात पुलिस थाना पुलिस और एआरटीओ ने मेहरबानी बनाई हुई है कि पूरे वर्ष बीत जाने के बाद कभी कभार को छोड़ दिया जाए तो अप्पे ऑटो विक्रम पर जांच की कार्यवाही नहीं होती है। जांच के नाम पर केवल सरकार को गुमराह किया जा रहा है जबकि पूरे दिन चार सवारी के परमिट पर 10 सवारी भरकर के ऑटो अप्पे सड़क पर दौड़ रहे हैं। विक्रम में 6 सवारी के परमिट पर 12 सवारी भरकर वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं। सड़कों पर जांच के नाम पर यातायात पुलिस के जवान उप निरीक्षक होमगार्ड प्रत्येक चौराहे के प्रत्येक वाहन स्टैंड पर खड़े रहते हैं। इसके बावजूद सड़कों पर पूरे दिन यातायात के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। प्रत्येक चौराहे के प्रत्येक वाहन स्टैंड पर चार होमगार्ड और सिपाहियों की ड्यूटी वाहनों की जांच पड़ताल करने के लिए लगाई गई है लेकिन वाहन अड्डों पर लगाए गए होमगार्ड के जवान और सिपाही पूरे दिन एक साथ खड़े होकर मटरगश्ती करते देखे जाते हैं।हमेशा इन पर वसूली का आरोप लग रहा है। विक्रम अप्पे ऑटो प्राइवेट बस आदि डग्गामार वाहनों की जांच करने से इनका कोई लेना देना नहीं होता है। चौराहे पर लगने वाले जाम से भी इनका कोई लेना देना नहीं है। गलत दिशा से आने वाले वाहनों को रोकने से भी इनका कोई लेना देना नहीं है। आखिर प्रत्येक चौराहे के प्रत्येक अड्डे पर होमगार्ड के सिपाही और पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाने का क्या मकसद है।
गलत तरीके से निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां लेकर सड़कों पर दौड़ने वाले विक्रम अप्पे ऑटो की जब इन्हें जांच नहीं करनी है तो उनकी ड्यूटी लगाने का क्या मतलब है। यातायात पुलिस थाना पुलिस एआरटीओ के कारनामों की कहानी सब खुल चुकी है। वाहन चालक खुले आम बयानबाजी कर वर्दी को कलंकित कर रहे हैं। जन – जन की जुबान में यातायात पुलिस थाना पुलिस और एआरटीओ की कहानी है लेकिन इनके कारनामों को कौन सार्वजनिक करें समझने वाले के लिए इशारे ही पर्याप्त होते हैं लेकिन ना समझने वालों के लिए सब कुछ कहने के बाद भी कुछ नहीं समझ में आता है। क्षेत्र के लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए जांच के नाम पर बाइक सवारों के उत्पीड़न को रोकने ओवरलोड चलने वाली अप्पे ऑटो विक्रम प्राइवेट बस बालू के ओवरलोड वाहनों की जांच करा कर इन पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। गलत तरीके से चलने वाले अप्पे विक्रम ऑटो प्राइवेट बस ओवरलोड बालू वाहन को संरक्षण देने वाली यातायात पुलिस थाना पुलिस और एआरटीओ के कारनामों की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों को दंडित कर भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था लागू करने की मांग आम जनता ने योगी सरकार से की है।
[27/05, 8:41 pm] +91 88401 88542: *सम्पूर्ण थाना पुलिस ने किया पैदल गस्त*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद में शांति एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे जिले में थाना पुलिस द्वारा रविवार की शाम को पैदल गस्त कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया भ्रमण के दौरान पुलिस टीम ने दो वाहनों की चेकिंग की और संदिग्ध लोगों की तलाश की तथा संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गयी इसी तरह संपूर्ण जिले के संपूर्ण थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया गया लोगों को कानून का पालन करने की हिदायत दी गई पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को चेक किया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का ई-चालान किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनके पालन हेतु जागरूक किया गया।
[27/05, 8:41 pm] +91 88401 88542: *मेले में भ्रमण कर महिलाओं बालिकाओं को किया जागरूक*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना कड़ाधाम की पुलिस टीम द्वारा रविवार को कड़ा मेला में भ्रमण कर बालिकाओं/महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध में विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1076,1090,1930,1098,181,112 आदि के बारे में जागरूक किया गया।
*
[27/05, 8:41 pm] +91 88401 88542: *महिला पुलिस ने बालिकाओं को किया जागरूक*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा रविवार को मंझनपुर कस्बा क्षेत्र में भ्रमण कर बालिकाओं/महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दिया उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध में विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1076,1090,1930,1098,181,112 आदि के बारे में जागरूक किया गया।
[27/05, 8:43 pm] +91 99191 96696: *बरियावा गांव की बंजर जमीन पर बने आलीशान घर*
*कौशांबी।* चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरियावा की बंजर जमीन पर दर्जनों लोगों ने आलीशान घर बना लिया है मामले की जानकारी राजस्व कर्मियों को होने के बाद सरकारी जमीन पर घर बनाने वाले लोगों पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है सरकारी जमीन पर घर बनाने पर सरकार बुलडोजर चलाने की बात कर रही लेकिन अधिकारी सरकारी जमीन खाली कराने को तैयार नहीं है।
लोगों ने बताया कि बरियावन गांव की सरकारी बंजर भूमि पर गांव के बिरेन्द्र कृषणानंद कुट्टी लाल बाके लाल पूर्व ग्राम प्रधान सजीवन शिव मूरत सहित कई लोगों ने कब्जा कर लिया है और सरकारी जमीन पर पक्के घर बना लिए हैं कई लोगों के घर तो आलीशान बने हुए हैं लोगों ने बताया कि यह गरीब लोग नहीं है किसी के पास ट्रैक्टर है तो किसी के पास लाखों रुपए की कमाई है सरकार का कहना है कि सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए जाए लेकिन कई वर्ष पूर्व हुए कब्जे के मामले में राजस्व कर्मियों ने अभी तक अधिकारियों को सूचना देकर के बंजर जमीन के अवैध कब्जे को हटाने का प्रयास नहीं किया है।
[27/05, 8:43 pm] +91 99191 96696: *बिना तालाब खुदाई दरहा गांव में निकाल लिया गया मनरेगा से मजदूरी*
*दरहा गांव के तालाब में नहीं भराया गया पानी इधर-उधर प्यासे भटक रहे पशु पक्षी मोर*
*कौशाम्बी।* खंड विकास अधिकारी नेवादा और जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा तालाब में पानी भरे जाने के मामले को लेकर जिला अधिकारी को लगातार गुमराह किया जा रहा है मुख्य विकास अधिकारी भी खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी के फर्जी आंकड़ों पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं 25 दिन पहले जिला अधिकारी की मीटिंग में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि गांव गांव के तालाब में पानी भर दिया गया है लेकिन हकीकत यह है कि बरसात को अभी लगभग 20 दिन बचे हैं लेकिन अभी भी 80 प्रतिशत ग्राम पंचायत के तालाब में पानी नहीं भरा गया है जबकि खजाने से बजट निकाल लिया गया है और बरसात का इंतजार किया जा रहा है जिससे बरसात होते ही तालाब में पानी भर जाएगा और उनके झूठे रहस्य पर पर्दा पड़ जाएगा लेकिन अधिकारियों द्वारा तालाब में पानी भरने के मामले में जिलाधिकारी को गुमराह करने के बाद भी अभी तक संबंधित ग्राम प्रधान पंचायत सचिव खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई है जिला अधिकारी को गुमराह करके सरकारी खजाने से करोड़ों की रकम निकालने वाले संबंधित अधिकारियो का यह पहला कारनामा नही है जब जिला अधिकारी को गुमराह करके सरकारी खजाने से करोड़ों की रकम निकाल ली गई है बल्कि कई मामलों में जिलाधिकारी को गुमराह करके अधिकारियों द्वारा सरकारी खजाने से योजना की रकम निकाली जा चुकी है जो गंभीर बिंदु है और इस पर कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है तालाब में पानी ना भरे जाने से राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित विभिन्न पशु पक्षी प्यासे व्याकुल इधर-उधर भटक रहे है।
गौरतलब है कि नेवादा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दरहा के तालाब सहित अन्य तालाब में अभी तक पानी नहीं भरा गया है यही स्थिति आसपास के अन्य गांव के तालाब की भी है तेज धूप लू तपन से राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित विभिन्न पशु पक्षी पानी के लिए प्यासे व्याकुल दिखाई पड़ रहे हैं जबकि जिला अधिकारी को सूचना दे दी गई है कि तालाब में पानी भर गया है ग्राम पंचायत दरहा के तालाब में खुदाई करने के बहाने मनरेगा में योजना की रकम में डाका डाला जा रहा है तालाब की खुदाई नहीं हो सकी है लेकिन फर्जी फोटो बनाकर मनरेगा योजना से लाखों की रकम निकाल ली गयी हैं ग्राम पंचायत दरहा के भ्रष्टाचार में खंड विकास अधिकारी नेवादा और जिला पंचायत राज अधिकारी मौन रहकर सहमति दे चुके हैं जिससे सरकारी खजाना लूटने वाले बेखौफ है तालाब में बिना पानी भराए सरकारी खजाने से रकम निकालकर जिला अधिकारी को सूचना देने का यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले में यदि शासन स्तर से जांच कराई गई तो करोड़ों के घोटाले की हकीकत बेपर्दा होगी और कई अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
[27/05, 8:43 pm] +91 99191 96696: *देवी देवताओं तथा सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने वाली प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
*खण्ड शिक्षा अधिकारी सिराथू ने दर्ज कराया मामला*
*कई दिनों से सोशल मीडिया में प्रधानाध्यापिका की पोस्टों की हो रही थी चर्चा*
*कौशाम्बी।* सिराथू विकासखंड के रूप नारायणपुर गोरियों सैलाबी गांव में तैनात एक प्रधानाध्यापिका पर हिंदू देवी देवताओं और सरकारी नौकरी में रहते हुए सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की शिकायत हो रही थी। यही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर भी लगातार जिले के लोगों के साथ-साथ पूरे देश के लोग इस मामले को उठा रहे थे। देर शाम खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू नीरज की तहरीर पर कोखराज थाना पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर उक्त अध्यापिका पर विभागीय कार्रवाई भी तय मानी जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है।
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के देवी देवताओं और सरकार के खिलाफ सिराथू विकासखंड के रूप नारायणपुर गोरियों सैलाबी प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका वर्षा देवी पर लगातार पोस्ट करने की शिकायत आ रही थी। मामले को लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जिले के साथ-साथ पूरे देश के लोग शिकायत कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले को तूल पकड़ता देख रविवार की देर शाम सिराथू के खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार की तहरीर पर कोखराज थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुकदमा लिखा जाने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जिले में लोगों को आपके आक्रोश को देखते हुए यह लग रहा है कि विभाग भी जल्द इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का मन बना चुका है। हालांकि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है।
[27/05, 8:43 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में उदयन सभागार में बाढ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में अधिशासी अभियन्ता,सिचाई जगदीश लाल ने बताया कि विगत वर्षा में तहसील मंझनपुर एवं सिराथू की लगभग 48 गॉव बाढ से प्रभावित रहें है। जनपद में कुल 25 बाढ चौकियॉ एवं 173 नाव (छोटी एवं बडी को मिलाकर) उपलब्ध है तथा 16 गोताखोर है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वर्षा के समय अगर बाढ की सम्भावित स्थिति होती है तो सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने से सम्बन्धित गतिविधियों/कार्यवाहियों को क्रियान्वित करने के लिए पूर्व से ही कार्ययोजना बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारियों को राजस्व विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही यथा- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, प्रभावित लोगों को राहत साम्रगी आदि उपलब्ध कराने एवं बाढ राहत शिविर के लिए स्थल चिन्हित करने आदि की कार्ययोजना समय से बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही छोटी एवं बडी को मिलाकर उपलब्ध 173 नावों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए कि कितनी नावें वर्तमान में संचालन की स्थिति में है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को समय से टेन्डर के कार्यो को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से सम्भावित बाढ के दृष्टिगत फसल की क्षति के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार,प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0यादव एवं सभी उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[27/05, 8:48 pm] +91 96216 39625: *सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की युवकों ने कर दी चेन पुलिंग, रेलवे पुलिस ने तीन लोगों को पकड़कर किया चालान*
*कौशाम्बी।**जिले में कुछ युवकों ने ट्रेन नंबर 04116 अम्बेडकर नगर स्पेशल डाउन सुपर फ़ास्ट ट्रेन में अचानक चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन से उतर गए। अचानक रुकी ट्रेन को देख रेलवे प्रशासन दौड़ पड़ा। यह ट्रेन कानपुर की तरफ से प्रयागराज जा रही थी, जिसका स्टापेज प्रयागराज था। रेलवे पुलिस ने चेन पुलिंग मामले में तीन युवकों को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद लिखापढ़ी कर उनका चालान कर दिया।
घटना रेलवे स्टेशन भरवारी के पास की है जहा कुछ युवकों ने भरवारी उतरने के लिए 04116 सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन को चैन पुलिंग कर रोक लिया और उतरने लगे। इस दौरान ट्रेन 10 मिनट तक मेन लाइन पर खड़ी रही। ट्रेन रूकने की जानकारी पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन से उतरे हुए यात्रियों से पूछताछ की और उचित जवाब न मिलने के चलते पुलिस ने तीन यात्रियों को पकड़कर लिखापढ़ी कर उनका चलान कर दिया।
आरपीएफ चौकी प्रभारी भरवारी सुरेन्द्र पासवान ने बताया कि चैन पुलिंग के मामले में स्पेशल ट्रेन से उतरने वाले आरोपी अनूप कुमार पुत्र श्रीचंद निवासी ग्राम- धन्नी, थाना संदीपन घाट, अजय कुमार पुत्र श्री चंद , विनोद कुमार पुत्र सुबई लाल निवासी ग्राम अस्तुल्लाहगंज थाना संदीपन घाट को पकड़ कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा यह बताये जाने पर की वे लोग ही चैन पुलिंग किए हैं। सभी का सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया गया है।
[27/05, 9:02 pm] Anil: *हिनौता गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन*
*कौशाम्बी।* मंझनपुर तहसील के हिनौता गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने किया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिताओ से युवाओ का शारीरिक विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताओ के आयोजन में सभी लोगों को भाग लेना चाहिए, और युवाओ का उत्साह बढाने का काम करना चाहिए। जिससे जिले के साथ-साथ गैर जनपदों व प्रांतों में भी युवा कौशाम्बी का नाम रौशन कर सके। इस दौरान १५ ओवर का मैच आयोजित किया गया। जिसमें सोनू यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया, और जम कर लोगों से वाह वाही लूटी, न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष द्वारा सोनू यादव को पांच सौं रूपया का पुरस्कार दिया गया, और नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने वालों को ५१ सौ रूपया की सहायता राशि दिया।
हिनौता गांव में हिनौती प्रिमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ रविवार को किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी व विश्ष्टि अतिथि के रूप में न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष बिमलेश शुक्ल रहे। इस दौरान मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों से सभी अतिथियों ने परिचय करते हुए उनका उत्साह वर्धन किए। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली टीम ने यह सराहनीय कार्य किया है। उन्होने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिताओ से युवाओ का शारीरिक विकास होता है। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज ये युवा गांव की प्रतियोगिताओ में भाग ले रहे है, आगे यह युवा जिले व मण्डल के साथ-साथ गैर जनपदों व प्रांतों की क्रिकेट प्रतियोगिताओ में भी भाग लेगे। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष बिमलेश शुक्ल ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिताओ के आयोजन से युवाओ का उत्साह वर्धन हो रहा है। क्रिकेट खेल एक ऐसा खेल है, जिसमें आगे बढने के लिए खिलाडियों को बहुत अधिक मेहनत नहीं करनी पडेगी। क्यों कि वह जिस प्रकार से गांव में आयोजित खेलों में मेहनत करते है, गैर जनपदों व प्रांतों में खेलने के लिए उनको तमाम सुविधाएं भी मिलेगी। इस लिए वह मेहनत करते जाय, और आगे बढते रहे। उन्होने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली टीम की वह हर सम्भव मद्दत करेगे। इस १५ ओवर का क्रिकेट का आयोजन किया गया। जिसमें सोनू यादव ने छक्का चौवा की बौछार कर दिया। सोनू यादव का यह खेल देख कर लोगों ने जम कर सराहना किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी ने क्रिकेट का आयोजन करने वाले राजेश कुमार ग्राम को ५१ सौं रूपया की सहयता राशि दिए। इस मौके पर विजय तिवारी, अंशुल केसरवानी सभासद निरंजन चौधरी आर्यवीर सभासद् सुनील कुमार उर्फ गुड्डू अतुल त्रिपाठी पंकज यादव राहुल सोनकर गोकुल प्रसाद ज्ञानेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
[27/05, 9:02 pm] Anil: *102 एवं 108 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने मनाया पायलट दिवस*
*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कौशाम्बी जनपद में संचालित 102 एवं 108 एम्बुलेंस कर्मचारियों ने जिला अस्पताल मंझनपुर में केक काटकर पायलट दिवस मनाया। इस अवसर पर ईएमआरआई कंपनी के ऑपरेशन हेड आशुतोष मिश्रा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पायलट को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। पायलट अनुज, भरत वर्मा, लवकुश मौर्या, राकेश सिंह, राधेश्याम यादव, मुलायम सिंह, राजकुमार पाल को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कौशाम्बी जनपद के कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश यादव, जिला प्रभारी नितिन श्रीवास्तव एवं अन्य एम्बुलेंस कर्मचारीगण मौजूद रहे।
[27/05, 9:08 pm] +91 99191 96696: *पुलिस चौकी के पास में खुलेआम बिकता है गाँजा*
*कौशांबी।* सराय अकिल थाना क्षेत्र के बेनीराम कटरा पुलिस चौकी से 100 कदम की दूरी पर खुलेआम नशीला पदार्थ गांजे का कारोबार बेखौफ हो रहा है पुलिस महानिदेशक ने निर्देश दिया कि संगठित अपराध में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए और संगठित अपराध में लिप्त लोगों पर कार्यवाही करने में लापरवाह पुलिस कर्मियों को दंडित किया जाए लेकिन पुलिस चौकी से 100 कदन की दूरी पर खुलेआम गाँजा की बिक्री में लगे कारोबारी पर चौकी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है ऐसा नहीं है कि चौकी पुलिस को जानकारी नहीं है कोई भी व्यक्ति दुकान में पहुंचता है नोट देता है गांजा की पुड़िया लेकर चला आता है 100 कदम की दूरी पर मौजूद चौकी पुलिस को गांजा बिक्री की कैसे नहीं जानकारी होगी यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है लगातार प्रतिदिन गांजा बिक रहा है कई वर्षों से गांजा बिक रहा है लेकिन चौकी पुलिस अनजान बनने का ढोंग करके संगठित अपराध में लिप्त गाँजा माफिया को बढ़ावा दे रहे हैं इसके पीछे उनका निजी क्या स्वार्थ छिपा है यह तो पुलिस की बड़ी जांच का विषय है 4 किलोमीटर में सराय अकिल थाना है बेनीराम कटरा चौराहे पर थाना पुलिस द्वारा प्रतिदिन भ्रमण किया जाता है चेकिंग लगाई जाती है लेकिन बेनीराम कटरा चौराहे पर बिकने वाले गाँजा से सराय अकिल पुलिस भी अनजान बनी हुई है पुलिस के अनजान बनने के पीछे की सच्चाई क्या है यह बड़ी जांच का विषय और जांच हुई तो चौकी पुलिस और थाना पुलिस पर संगठित अपराध के कारोबारी को बढ़ावा देने का खुलासा होना तय है।
[27/05, 9:14 pm] +91 99560 44608: *अधेड़ की हत्या कर खम्भे से बांध दी लाश*
*अवैध संबंधों में बाधक बने अधेड़ को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी कीमत*
*कोखराज कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव के एक दलित अधेड़ की ईट भट्ठे में बेरहमी से हत्या करके शव को खंभे से बांध दिया गया है मृतक का दोनों पैर जमीन पर रखा है ऊपर चुल्ला नहीं है शव कहीं लटक नहीं रहा है मृतक के शव की जानकारी मिलते ही मौके पर ईट भट्ठे के मजदूरों सहित तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गयी मामले की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव के दूसरे जाति के व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की पत्नी के मौजूद होने के बाद उसने पुलिस को तहरीर नहीं दिया है बताया जाता है कि मृतक अवैध संबंधों का विरोध कर रहा था विरोध के चलते उसकी हत्या करके शव को खंभे से बांध करके आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है लेकिन हत्यारे आत्महत्या का रूप देने में भी सफल नहीं हो सके हैं मौके की स्थिति चिल्ला चिल्ला करके हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की गवाही दे रहे हैं जिले में इस तरह की घटनाएं तेजी से बढ़ चुकी है जिनमें हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जाता है
जानकारी के मुताबिक बनारसी लाल धोबी पुत्र लूलू निवासी सैदनपुर थाना करारी रहीमपुर मौलानी के ईट भट्ठे में मजदूरी करता था मौके पर उसकी पत्नी भी रहती थी पत्नी से आए दिन उसका विवाद होता था बीती रात भी पत्नी से उसका जमकर विवाद हुआ था इस बात की चर्चा भट्ठा मजदूरों के बीच है रविवार को ईट भट्टे के बाहर खम्भे से उसका शव बंधा हुआ मिला है मौके की स्थिति चिल्ला चिल्ला कर हत्या करने की गवाही दे रही है बनारसी लाल धोबी की पत्नी ने तहरीर नहीं दिया है राजू पासी पुत्र रामनाथ ने पुलिस को तहरीर दिया है आखिर सवाल उठता है कि बनारसी लाल धोबी की मौत के बाद दूसरे जाति के राजू पासी को तहरीर देने की क्या जरूरत पड़ गई है राजू पासी का बनारसी लाल धोबी की पत्नी से क्या संबंध है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तहरीर देने वाले राजू पासी के कारनामे की सूक्ष्म जांच किए जाने की जरूरत है यदि मामले में पुलिस ने गंभीरता से जांच की तो बनारसी लाल धोबी की हत्या की कहानी परत दर परत खुल जाएगी।
[27/05, 9:15 pm] +91 99560 44608: *तालाबों में लेखपाल के द्वारा बनवाया जा रहा मकान*
*कोखराज कौशांबी* मंझनपुर तहसील के ग्राम गोबरसाहई में गाटा संख्या 413ख में भू माफिया द्वारा मकान बनया जा रहा है तहसील प्रशासन के द्वारा लगभग एक माह पूर्व कानून गो को जांच दी गई और जांच में पाया गया कि तालाबी नंबर में बुध राम पुत्र पंछी और भैयान्न पुत्र बुध राम के द्वारा मकान बनाया जा रहा था और कई जमीन पर कब्जा किया पाया गया था लेकिन लेखपाल के द्वारा मोटी रकम लेकर तहसील प्रशासन को फर्जी रिपोर्ट देकर गुमराह कर रहा है कि साहब किसी प्रकार का कोई कब्जा नहीं है माफिया द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल से लेनदेन करके कब्जा करवाया गया है मुख्यमंत्री के जीरो टार्लेंस के नीति को लेखपाल ठेंगा दिखा रहा है मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर जो भी व्यक्ति तालाब नंबर पर अवैध रूप से कब्जा किया है उसे तहसील प्रशासन अतिशीघ्र खाली कराकर माफियाओं को कब्जे से लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को सुरक्षित रखा जाए लेकिन मुख्यमंत्री का आदेश को गोबर सहाई के लेखपाल द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है उनके किसी भी आदेश को नहीं पालन किया जा रहा है मुख्यमंत्री ने चकमार्ग और तालाबी नंबरों में अवैध रूप से कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके जमीन को खाली कराने की मांग की जा रही है लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल अपने आप को तहसील के किसी भी अधिकारी से कम नहीं समझता कहता है कि मेरी सत्ता में बहुत पहुंच है मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता आप चाहे जिलाधिकारी या उप जिलाधिकारी किसी भी कर्मचारी के पास जाएं मुझे फर्क नहीं पड़ता लेखपाल के इस रवैया से पूरे गांव में आक्रोश ब्याप्त है तालाबी नंबर की जमीन को खाली कराया नहीं गया तो भूमाफिया इसी तरह कब्जे करके जमीन को क्रय विक्रय करने में सफल रहेगा।
[27/05, 9:15 pm] +91 99560 44608: *जमीनी विवाद में दबंगो ने युवक पर किया जानलेवा हमला,बचाने आए परिजनो को भी पीटा*
*कोखराज कौशाम्बी* जिले में जमीनी विवाद में दबंगो ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया,बचाने आए परिजनो को भी पीट दिया,हमले में युवक गंभीर घायल हो गया,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर काजी का है जहा शनिवार को हल्का लेखपाल शिकायती प्रार्थना की जांच पड़ताल करने पहुँचे थे,गाँव मे गोमती के पास युवक मो0 शाकिर खड़ा था, राजस्व लेखपाल मौके पर एक भूमि के बारे मे पूछताछ कर रहे थे, इतने मे एकराय होकर गाँव के दबंगो ने लाठी,डंडा, सरिया लेकर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया,इस दौरान बीच-बचाव करने पहुँची परिवार की नूर बानो और मो0शान को भी मारपीट किया। हमले में युवक मोहम्मद शाकिर गंभीर घायल हो गया।
पीड़ित पक्ष ने मामले कि सूचना कोखराज पुलिस को देते हुए न्याय कि गुहार लगाई है, पुलिस ने मामला को गम्भीरता से लेते हुए सभी घायलो को मूरतगंज पीएचसी मे इलाज के लिए भर्ती कराया, जिसमे मो0 शाकिर की हालत गंभीर होने पर जिला रेफर कर दिया गया है।
[27/05, 9:15 pm] +91 99560 44608: *गौ तस्करी के लिए ले जा रहे गौवंशों से लदी पिकप को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा*
*कोखराज कौशाम्बी* जिले में शनिवार की शाम चरवा थाना इलाके से गौ तस्करी के लिए पिकप में गौवंशों को लादकर कुछ लोग तस्करी के लिए ले जा रहे थे। घटना की जानकारी किसी ने चरवा थाना पुलिस को दी। सूचना पर चरवा थाना पुलिस सतर्क हुई और भरवारी चरवा मार्ग पर चेकिंग लगा दी। इतने में चरवा क्षेत्र के अरई गाँव के पास जैसे ही गौवंशो से लदी पिकप पहुंची तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पिकप चालक गाड़ी न रोककर पुलिस को देखते ही तेज स्पीड में भागने लगा। पिकप चालक को भागता देख चरवा थाना पुलिस ने पिकप का पीछा किया।
लगभग दस किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कोखराज थाना क्षेत्र के दरियापुर मझियांवा गाँव के पुल के पास पुलिस ने घेरा बंदी कर गौवंशों से लदी पिकप को पकड़ लिया। वहीं घटना में पिकप चालक मौके से फरार हो गया। चरवा थाना पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद गौवंशों से लदे पिकप को चरवा थाना ले गयी। और पिकप चालक की तलाश जुट गयी है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये पिकप में चार गौवंश थे।
[27/05, 9:56 pm] +91 99560 44608: *जाम के झाम से जूझते मूरतगंज क्षेत्र के लोग*
*कोखराज कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार में प्रतिदिन घण्टो लगने वाले जाम के झाम से कस्बे के लोग जूझ रहे हैं यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई है कस्बे में मूरतगंज चौकी के कई सिपाहियों की डियूटी लगाकर व्यवस्था सुचारू करने का प्रयास पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जाता है लेकिन चौकी पुलिस से लेकर यातायात पुलिस तक केवल वाहनों की वसूली तक सीमित है कस्बा क्षेत्र में घण्टो जाम लगने के बाद आम जनमानस का निकलना मुश्किल हो जाता है दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहन सवार जाम में फंसकर घण्टो परेशान रहते हैं बाजार के बीच पुलिस चौकी होने के बाद चौकी प्रभारी जाम से अंजान बने रहते हैं बार-बार लोगों के फोन करने के बाद भी जाम को हटाने के लिए प्रयास नहीं किया जाता जब मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंचती है और अधिकारियों का निर्देश मिलता है तब पुलिस चौकी के सिपाही जाम हटाने के लिए तैयार होते हैं एक बार जाम हटाने के बाद दोबारा फिर जाम लग जाता है कस्बे में विक्रम टेंपो स्टैंड सड़क पर बना हुआ है पूरे दिन सड़क पर वाहन खड़ा करके चालक सवारी भरते हैं जाम का एक अहम कारण यह भी है लेकिन विक्रम टेंपो को सड़क से कभी भी सिपाहियों द्वारा हटाने का निर्देश नहीं दिया जाता यदि कभी निर्देश भी दिया गया तो विक्रम टेंपो चालक सड़क से वाहन को नहीं हटाते हैं कभी-कभी जाम एक-एक किलोमीटर लंबा लग जाता है सड़क के इस पार से उस पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है कस्बे में जाम लाइलाज हो चुका है और पुलिस चौकी के सिपाही जाम को हटाने के लिए सक्रिय नहीं दिखाई पड़ रहे हैं जिससे पुलिस की उदासीनता का अंदाजा लगाया जा सकता है मूरतगंज कस्बे में लगने वाले जाम के स्थाई समाधान की मांग मूरतगंज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से की है।
[27/05, 10:22 pm] +91 98391 01290: *प्रयागराज :* इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज अब्बास अंसारी को दी बड़ी राहत, चित्रकूट के कर्वी थाने में दर्ज हुआ था केस, पत्नी निकहत के मिलने के मामले में दर्ज हुई गैंगस्टर एक्ट में एफ.आई.आर. को हाईकोर्ट ने रद्द किया।
अब्बास, निकहत, शाहबाज बनाए गए थे आरोपी, शाहबाज की याचिका पर हाईकोर्ट ने रद्द की एफ.आई.आर, यह आदेश जस्टिस सुरेंद्र सिंह, सिद्धार्थ की बेंच ने दिया।
[27/05, 10:29 pm] +91 99194 75893: *घर से गायब बालिका की मंदिर में करा दी शादी*
*बालिका के माता-पिता और उसके रिश्तेदार संबंधी इस शादी में शामिल नहीं हुए*
*ना अग्नि के फेरे लिए गए ना सात वचन सुनाए गए ना मंत्र सुनाए गए ना शहनाई बजी*
*कौशाम्बी* फतेहपुर जनपद के किशुनपुर थाना अंतर्गत एक गांव की दलित नाबालिक बालिका घर से गायब हो गई थी मामले की सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दी है बालिका को ले जाने वाला युवक कौशांबी जनपद के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है बालिका को बरामद करने के लिए किशनपुर पुलिस परेशान है घर परिवार के पास बालिका वापस नहीं पहुंची है आरोपी युवक के परिवार के लोग बालिका को लेकर के मंझनपुर के एक मंदिर में पहुंचे हैं और शादी विवाह का शुभ मुहूर्त ना होने के बाद शुक्रअस्त होने के बाद भी मंदिर में माला डालकर बालिका और युवक की शादी करा दी है जबकि शुक्र अस्त के मुहूर्त में हिंदू धर्म में शादी नहीं होती है बालिका के माता-पिता और उसके रिश्तेदार संबंधी इस शादी में शामिल नहीं हुए हैं उन्हें सूचना ही नहीं दी गई किसी की बेटी की शादी हो रही है उसके माता-पिता भाई-बहन नातेदार शादी में न शामिल हो तो यह कैसी शादी है कहीं बालिका को दबाव में लेकर के युवक के परिजनों ने पुलिस से बचने के लिए बालिका की शादी तो नहीं कराई है युवक के परिवार के लोगों के साथ बालिका और युवक मंदिर पहुंचे फटाफट एक दूसरे को माला पहनाया गया दनादन फोटो खींची गई 10 मिनट में बालिका और युवक की शादी हो गई ना अग्नि के फेरे लिए गए ना सात वचन सुनाए गए ना मंत्र सुनाए गए ना शहनाई बजी हिन्दू धर्म के विवाह की अन्य रस्म भी नही अदा किया गया फटाफट शादी हो गई
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट