कौशाम्बी27फ़रवरी24*दर्जनों लोगों ने ज्वाइन किया भीम आर्मी*
*आजाद समाज पार्टी कांशीराम भीम आर्मी की बैठक तिवारी तालाब में संपन्न*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* आजाद समाज पार्टी कांशीराम भीम आर्मी की एक बैठक तिवारी तालाब में संपन्न हुई जिसमें तमाम लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गौतम मंडल सक्रिय रोशन लाल यादव जिला उपाध्यक्ष आदित्य यादव विधान सभा उपाध्यक्ष फूलपुर राजेश वर्मा पुर्व जिला संगठन मंत्री सचिन गौतम जिला अध्यक्ष कौशांबी भीम आर्मी सुनील जोशी बाल्मीकि और एडवोकेट संतोष हेला के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन तालाब तिवारी पर किया गया था भारी मात्रा में उपस्थित हुए लोगों ने भीम आर्मी ज्वाइन किया और संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया कार्यक्रम में कमलेश चंद्र वर्मा. कुलदीप सिंह खालसा दिनेश गौतम. रामू गौतम एडवोकेट प्रमोद हेला. एडवोकेट बिक्की पासी. कुलदीप पासी. छोटू पासी. सुभाष पासी. गुड्डू गौतम. प्रीतम बाल्मीकि. अजय पासी. अजय पासी पू. कुट्टी हेला आदि ने भीम आर्मी मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सुनील जोशी का हौसला बढ़ाया और सुनील जोशी ने यह संकल्प लिया कि अपना जीवन आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में सदैव समर्पित कर देना चाहिए…
More Stories
देहरादून10दिसम्बर24*उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझा,
बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*
बाराबंकी10दिसम्बर24*सामूहिक वैवाहिक योजना में परिणय सूत्र में बंधे 206 जोड़े